सुखबीर बादल ने लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू के उस बयान पर कुछ भी कहने से किया परहेज
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर, 31 अगस्त। राखड़ पुनिया के मौके पर बाबा बकाला साहिब के मंच पर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने वहां पहुंचे लोगों को संबोधित किया। उन्होंने पंजाब की मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाबियों को पहले ही बहुत नुकसान हुआ है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को दबाकर शासन करना चाहते हैं जो संभव नहीं है।
कुछ भी कहने से परहेज किया
उन्होंने कहा कि पंजाबी प्यार के भूखे हैं और उन्हें दबाकर शासन करना संभव नहीं है। बाकी पंजाब सरकार के तानाशाही रवैये के कारण पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी चरमरा चुकी है । उन्होंने कहा कि भला हो पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का जिसने समय रहते पंजाब सरकार को झटका दे दिया है और अभी कई झटके लगने बाकी हैं। इस मौके पर सुखबीर बादल ने लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू के उस बयान पर कुछ भी कहने से परहेज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या बेअंत सिंह के बलिदान से पंजाब खुश है।
अंबाला में 16 करोड रूपये की लागत से बनेगा एयरपोर्ट का ढांचा, जल्द शुरू होंगी फ्लाईट
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह की गुंडागर्दी व दंबगई बर्दाशत नहीं की जाएगी। गुंडागर्दी करने वाले या गुंडागर्दी छोड़ दो, या मेरा हरियाणा छोड़ दो, पुलिस गुंडों को चैन से रहने नहीं देगी और पुलिस को मैनें खुली छूट दे रखी है। देखें पूरी खबर…