जेजेपी ने व्यापार प्रकोष्ठ में 22 जिला संयोजकों समेत 32 पदाधिकारी किए घोषित

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत नियुक्तियों की सूची जारी की

By. राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,3 अगस्त। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद व्यापार सेल में 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।

सुखविंदर सुरा को प्रदेश कार्यालय सचिव

जेजेपी व्यापार सेल में सुनील गुप्ता, मंगत राम ओबेरॉय और अशोक बंसल को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया हैं। मनफूल शर्मा को प्रदेश प्रधान महासचिव, अजय बठला को प्रदेश संगठन सचिव, विपिन गोयल को प्रदेश प्रवक्ता, नरेंद्र जैन को प्रदेश प्रचार सचिव, हर्ष मित्तल और विकास जैन को आईटी कोऑर्डिनेटर तथा सुखविंदर सुरा को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सुभाष गुप्ता को जिला संयोजक बनाया गया

जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ में अंबाला जिले में प्रवीन गुप्ता, भिवानी में प्रदीप गोयल, दादरी में सुरेंद्र कहानोरिया, फतेहाबाद में अमर जिंदल, फरीदाबाद में राकेश गर्ग, गुरुग्राम में विद्यासागर कथुरिया, हिसार में राम अवतार बिचपड़ी, झज्जर में सतपाल दलाल, जींद में राजेश जैन बिट्टू, कैथल में देवेंद्र जसवंती, कुरुक्षेत्र में जगतार तारा एमसी और करनाल में सुभाष गुप्ता को जिला संयोजक बनाया गया हैं। इसी तरह महेंद्रगढ़ में बजरंग लाल अग्रवाल, नूंह में अनिल बंसल, पलवल में नवीन कतियाल, पंचकुला में हरबंस सिंगला, पानीपत में गंगा गुप्ता, रेवाड़ी में सुधीर चौधरी, रोहतक में जितेंद्र बल्हारा, सिरसा में अंजनी लंडा, सोनीपत में नरेंद्र गहलावत और यमुनानगर में सनम लुथरा व्यापार सेल में जिला संयोजक होंगे।

जेजेपी ने 22 महिला जिला अध्यक्ष समेत 31 पदाधिकारी नियुक्त किए, सूची जारी

संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत जननायक जनता पार्टी ने 31 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। JJP  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद सूची जारी की .. देखें पूरी खबर …

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए रोडवेज की मुफ्त बस सुविधा का हुआ ऐलान

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 5 और 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सरकार ने हरियाणा रोडवेज की सर्विस मुफ्त कर दी है। यही नहीं बस अडडा से परीक्षा स्थल तक भी शटल बसों के द्वारा पहुंचाया जाएगा।…देखें पूरी खबर …

नूंह,फ़रीदाबाद , पलवल जिला सहित सोहना , पटौदी , मानेसर में 5  अगस्त तक इंटरनेट बंद

हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद , पलवल  जिला के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना , पटौदी , मानेसर उपमंडल में 5  अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। हिंसा में अब तक 6 की मौत , हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन  …देखें पूरी खबर …