JJP जुटी लोकसभा चुनाव की तैयारी में, जुलाना रैली को लेकर दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं को दिए मूल मंत्र

कहा,कार्यकर्ता जुलाना रैली में ताकत दिखाकर सोनीपत लोकसभा सीट करें पक्की

नवराज टाइम्स नेटवर्क
जींद,22 जून। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों की तैयारी में जननायक जनता पार्टी JJP जुट गई है। ऐसे में पार्टी ने लोकसभा की सोनीपत Sonipat सीट की तैयारियों को लेकर पहली रैली जुलाना में दो जुलाई को रखी है। वीरवार को जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा के हर कार्यकर्ता को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जेजेपी में शामिल हुए।  
पहली लोकसभा सीट की तैयारी है
दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को जुलाना रैली में अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर जुलाना में होने वाली रैली में भीड़ पार्टी के गठन के समय पिंडारा में हुई रैली की तर्ज पर हुई तो सोनीपत Sonipat लोकसभा सीट पर जेजेपी JJP उम्मीदवार की जीत तय है । यह पहली लोकसभा सीट की तैयारी है। इसी तर्ज पर प्रदेश में सभी सीटों पर तैयारी की जाएगी। कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर पार्टी को नए आयाम तक पहुंचाया जा सके।
यह भी देखें

कार्यकर्ताओं को अभी से मेहनत करनी है
उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। Haryana प्रदेश में भी 10 सीटों पर चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि आज सभी पार्टियां दस सीटों पर पर चुनाव जीतने की बात कर रही है। लेकिन उन नेताओं के बोलने से नहीं, बल्कि लोकसभा की 10 सीट उस पार्टी को मिलेगी, जिसके कार्यकर्ता इन दिनों में अपने संगठन के साथ आमजन को ज्यादा जोड़ेंगे।अपनी पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे।
यह भी देखें