नवनिर्माण पर है जेजेपी संगठन, चुनावी वर्ष में नई ऊर्जा के साथ होगा काम – दुष्यंत चौटाला

उचाना में उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत, दुष्यंत चौटाला ने की कई बड़ी घोषणाएं 

नवराज टाइम्स

 उचाना, 12 मई। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया।
इस मोके पर उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का संगठन नवनिर्माण पर है और पार्टी के मेहनती साथियों को संगठन में अहम जिम्मेदारियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मजबूत संगठन चुनावी वर्ष में नई ऊर्जा के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि उचाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे है। सरकार क्षेत्र को कई सौगातें देने की दिशा में स्वच्छ पेयजल के लिए भाखड़ा नहर का पानी, उचाना शहर में सर्विस लेन, बस अड्डे का नवीनीकरण, बड़ा इंडोर खेल स्टेडियम, प्रदेश का पहला सोलर पैनल विलेज, गांवों में ई-लाइब्रेरी, फसल खरीद सेंटर जैसी अनेक व्यवस्था करने का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि  हल्का वासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पाइप लाइन बिछाकर भाखड़ा का नीला पानी दिया जाएगा। शहरवासियों की सर्विस लेन की मांग भी पूरी हो जाएगी। साथ ही बस अड्डा के नवीनीकरण के लिए अगले महीने में टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र में तीन प्वाइंट चयनित किए गए है । क्षेत्र में रकबी व कबड्डी के खिलाड़ियों को भी उचित खेल सुविधा प्रदान करने के लिए उचाना में खेल नर्सरी बनवाने पर विचार किया जा रहा है।गांव गुरुकुल खेड़ा के प्रत्येक घर में सोलर पैनल लगवाने का कार्य शुरू हो चुका है और अगले तीन-चार महीने में यह कार्य पूरा हो जाएगा।  कार्य के पूरे होने से सोलर पैनल ऊर्जा आपूर्ति के तौर पर गुरुकुल खेड़ा प्रदेश का मॉडल गांव साबित होगा।

यह भी पढ़ें


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया और जन समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रत्येक गांव में पंचायतों द्वारा रखी मांगों पर कहा कि नियमानुसार सभी मांगों को पूरा करवा दिया जाएगा। गांव गुरुकुल खेड़ा में ई-लाइब्रेरी और पंचायत द्वारा जमीन देने पर ग्राम सचिवालय के निर्माण की भी घोषणा की। काब्रछा गांव में अगले सीजन के लिए पीआर परचेज सेंटर बनाने की घोषणा की और साथ ही इसकी चारदीवारी के निर्माण के लिए कहा। गांव में ई-लाइब्रेरी, पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर सामुदायिक केन्द्र के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने इस गांव में बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन बनाने के लिए एसडीएम उचाना को दो दिवसीय कैंप लगाने के निर्देश दिए।