वरिष्ठ नागरिकों ने जजपा और आसपा के संयुक्त उम्मीदवार सुशील गर्ग को दिया आशीर्वाद : ओ पी सिहाग 

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला। जननायक जनता पार्टी  और आजाद समाज पार्टी  के संयुक्त  उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना और जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं हल्का प्रभारी  के सी भारद्वाज तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पंचकूला के सेक्टर 15 सीनियर सिटीजन काउंसिल एवं सेक्टर 25 वरिष्ठ नागरिक क्लब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया और आगामी चुनाव में समर्थन देने का आग्रह किया।

इस दोरान सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों ने जेजेपी के उम्मीदवार  एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना और जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग को आशीर्वाद दिया और चुनाव में उनका पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सुशील गर्ग ने वरिष्ठ नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी हमेशा बुजुर्गों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा

जजपा व आसपा के संयुक्त प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने अपना  जनसंपर्क अभियान तेज किया। इस अभियान के तहत आज उन्होंने सेक्टर 25 में सीनियर सिटीजन क्लब में जाकर वहां मौजूद बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और सभी से वोट और सपोर्ट की प्रार्थना की। इस अभियान में उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, हल्का प्रभारी पंचकूला के सी भारद्वाज, ईश्वर सिंह सिंहमार, राजेंद्र मेहरा, जसवीर सिंह सोहनलाल गुर्जर, मलकीत सिंह, सज्जन चौधरी व अन्य  कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

आज पंचकुला के सेक्टर 24,25 ,26, 27 एवं 28 के लोगों के फेफड़ों को ताजा ऑक्सीजन प्रदान करने वाले घघर  नदी के किनारे बने हर्बल पार्क में जजपा एवं आसपा के साँझा उम्मीदवार सुशील गर्ग के लिए जिला  प्रधान ओ पी सिहाग, पार्षद  अरविंद  जाखङ ,पंचकुला प्रभारी  के सी  भारद्वाज, हल्का अध्यक्ष  दीपक चौधरी, सुरिन्दर चड्डा, ईश्वर सिंहमार ,कप्तान डीवी सिंह ,सतबीर धनखङ ,पवन गर्ग,लक्ष्मी नारायण  शर्मा, संदीप संजू, हरगूलाल मित्तल,दिनेश कौशिक, आर एन गोयल ,विजेन्द्र सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं , शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्क में सैर कर रहे सेक्टर वासियों तथा अन्य लोगों से वोट  की अपील की। इस अवसर पर सेंकड़ों लोगों से मुलाकात हुई तथा लोगों ने जजपा उम्मीदवार सुशील गर्ग को वोट देने का वादा किया।

भाजपा के राज में पंचकूला के लोग जी रहे हैं आतंक के साये में, लुटेरे हैं बेखौफ : सुशील गर्ग  

10 साल की भाजपा सरकार में पंचकूला बना समस्याओं का गढ़: एडवोकेट सुशील गर्ग