चौ. देवीलाल जयंती पर सीकर में रैली करके राजस्थान विस चुनावों का शंखनाद करेगी जेजेपी: दुष्यंत चौटाला

अक्टूबर में जेजेपी हरियाणा में चलाएगी सदस्यता अभियान, 5 लाख सदस्य बनाने का टारगेट

By. राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,10 सितंबर। पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला फिर से जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। रविवार को हिसार में हुई जेजेपी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अजय चौटाला को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व देने बारे फैसला लिया। इस बैठक में जेजेपी ने संगठन मजबूती, संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और चुनावों को लेकर विचार-विमर्श चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

‘किसान विजय सम्मान दिवस’

पत्रकार वार्ता में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को जननायक चौ. देवीलाल की जयंती के अवसर पर राजस्थान के सीकर में होने वाले ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। सीकर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनकर चौ. देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री बने थे और सीकर की पावन धरा पर जेजेपी ऐतिहासिक रैली करेगी। साथ ही जेजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी 25-30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

17 सितंबर को दादरी में रैली

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी अक्टूबर माह में हरियाणा प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएगी और इस अभियान के जरिए पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जेजेपी झंडा अभियान भी चलाएगी। साथ ही इस माह में जेजेपी के सभी प्रकोष्ठों के संगठन विस्तार का कार्य पूरा करने का फैसला लिया गया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि 17 सितंबर को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की दादरी में रैली होगी। पार्टी ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा की रैली शाहाबाद में करने का फैसला लिया है।