नड्डा ने हरिद्वार में मेरा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया
By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार, 27 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार में मेरा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार युवा कांग्रेस, NSUI, सेवा दल के कांग्रेस ने जेपी नड्डा के आगमन को लेकर विरोध के स्वर भी बुलंद किए हैं।
पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे
जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा सहित भाजपा के सांसद और विधायक सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को सुना।
कार्यकर्ताओं को ग्रिफ्तार कर लिया गया
मन की बात कार्यक्रम के बाद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत बड़ा जन आधार मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश में जल्द नई जिम्मेदारी दिए जाने की भी बात की है। वहीं हरिद्वार युवा कांग्रेस, NSUI, सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जे पी नड्डा के आगमन को लेकर विरोध के स्वर भी बुलंद किए हैं। लेकिन विरोध करने के लिए जा रहे कोंग्रेस कार्यकर्ता शांतिकुंज की ओर बढ़ने लगे तभी पुलिस बल द्वारा कार्यकर्ताओं को ग्रिफ्तार कर लिया गया। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गाड़ी में बिठाकर कानूनी कार्रवाई के तहत नगर कोतवाली लाया गया।
मन की बात सुनने हरिद्वार आ रहे
हरिद्वार शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस तुषार कपिल व NSUI के महानगर अध्यक्ष यागिक वर्मा ने कहा की देश में मणिपुर जल रहा है ओर जे पी नड्डा हरिद्वार ने पिकनिक मना रहे हैं। उन्होंने कहा की जे पी नड्डा देश की मन की बात ना सुनकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने हरिद्वार आ रहे हैं। उन्होंने कहा की जेपी नड्डा को इस समय मणिपुर में उपस्थित होना चाहिए ना कि हरिद्वार के दौरे पर। पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष चन्द्र शेखर चौधरी व दिव्यांशु वर्मा ने कहा देश जल रहा है और और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार में भाजपा की मीटिंग लेने आ रहे हैं।
घोटाले को लेकर सरकार मोन
कैश खुराना व ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा अंकित हत्याकांड , पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर, यूके ट्रिपल एससी घोटाले को लेकर सरकार मोन हे। ऐसे मे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। कार्यक्रम में ऋषभ अरोड़ा महासचिव युवा कांग्रेस हरिद्वार, महानगर अध्यक्ष सेवादल अश्विन कौशिक, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस नितीनतेश्वर, शुभम नौटियाल, करण सिंह राणा, सनी मल्होत्रा, मौजूद रहे।
रेरा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले किसान, रियल एस्टेट कारोबारी
रियल एस्टेट कारोबारी व हल्द्वानी क्षेत्र में रेरा की विसंगतियों को लेकर आंदोलनरत किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में अचानक रेरा लागू करने से किसान परिवारों व जमीनों के कारोबारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। देखें पूरी खबर …
बिजली गुल होने पर नहीं मिलती मरीजों को ऑक्सीजन, कारोबार पर भी पड़ रहा है असर
उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला में पिछले कुछ समय से हो रही बिजली कटौती से न केवल कारोबार प्रभावित हो रहा है,बल्कि रोस्टिंग के नाम पर हो रही यह कटौती लोगों की जिंदगी पर भी भारी पड़ सकती है। बिजली गुल होने के दौरान अस्पताल में आपातकालीन मरीजों की जान भी जोखिम में पड जाती है। देखें पूरी खबर …
नूंह में धारा 144 के आदेश लागू, जिला में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक रहेंगे प्रभावी
हरियाणा के नूंह में जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से घातक व आग्रेय शस्त्र लेकर चलने व सार्वजनिक स्थानों पर पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है। देखें पूरी खबर …