भाजपा की लहर और शक्ति रानी शर्मा की बढ़ती लोकप्रियता ने विरोधियों को किया चारों खाने चित : कार्तिकेय शर्मा

राजकुमार सिंह
कालका। भाजपा से उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए जहां कांग्रेस में भगदड़ जैसा माहौल बना हुआ है,वहीं दूसरी ओर भाजपा का दामन थामने वालों का तांता भी लगा हुआ है। इसे शक्ति रानी शर्मा के जीत की तरफ तेजी से बढ़ते कदम कहें या कालका में विकास कार्यो की लगने वाली झडी की आहट कहें। लेकिन चाहे कुछ भी हो शक्ति रानी शर्मा ने फिलहाल अपने विरोधियों के पसीने जरूर छुड़ा दिए हैं।

विरोधियों को किया चारों खाने चित
भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कालका क्षेत्र की नबज पकड़ते हुए पिंजौर क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाने वाली एचएमटी को जिंदा करने,कालीमाता मंदिर की पार्किंग बनवाने जैसे महत्वपूर्ण वादे करके अपने विरोधियों को मानों चारों खाने चित कर दिया। ऐसी ही कुछ बातों को देखते हुए उनके समर्थकों में भी गजब का जोश देखने को मिल रहा है।  

कालका में लिखेंगे विकास की गाथा
सांसद ने आज बातचीत के दौरान कहा कि अब तक विभिन्न सियासी दलों के अनेक नेताओं द्वारा किए गए हवा हवाई वादों और उनके निजी स्वार्थ के चलते कालका क्षेत्र विकास की दौड़ में न केवल पिछड कर रह गया,बल्कि लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पडा है। लेकिन अब शक्ति रानी शर्मा कालका की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगी और कालका क्षेत्र पर लगा पिछडापन का दाग सदा के लिए हटाने और विकास की एक नई गाथा लिखने का काम किया जाएगा,जिसको आने वाली पीढ़ियां भी हमेशा याद करेंगी।