कांवड़ 12 फीट से ऊंची नहीं होगी , कांवड़ यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार कि जबरदस्त तैयारी,CM ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

CM  ने अधिकारियों को दिये कावड़ मेला से पहले व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

अनिल सती
देहरादून,26 जून। सोमवार को मेला नियंत्रण भवन CCR हरिद्वार में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण प्रमुख सचिव करेंगे
बैठक में CM पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ मेला आरंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। श्रद्धालु अपने मन-मस्तिष्क में देवभूमि का अच्छा सा संदेश लेकर जाए। सफाई की ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि हर दो-दो घण्टे में शौचालयों आदि की सफाई की जाये। पार्किंग स्थलो पर टाइल्स लगाई जायें, ताकि पार्किंग में कीचड़ न हो।CM ने सीसीटीवी की नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिये। कांवड़ मेला अवधि में हरिद्वार में कांवड़ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु करेंगे।


होटलों एवं दुकानों में रेट लिस्ट

CM ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जो एडवाइजरी बनाई गई है, उसका प्रचार-प्रसार किया जाए। कांवड़ यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें शासन के अधिकारी एवं कांवड़ मेले से संबंधित जिलों के अधिकारी शामिल किये जाए।  अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थलों में पेयजल व्यवस्था रखी जाए।  कांवड़ पटरी पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था हो। वन क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु चेतावनी बोर्ड लगाये जाएं। कांवड़ यात्रा मार्गों पर साइनेज की पूर्ण व्यवस्था हो। कांवड़ मेला के दौरान यात्रा रूटों का पूरा चार्ट दिया जाए। भण्डारे एवं लंगर के लिए हाइवे से दूरी पर स्थान चिन्हित किये जाएं। होटलों एवं दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा की जाए।

यह भी पढ़ें

Kedarnath आपदा के 10 वर्ष पूरे,बाबा केदार की कृपा और PM मोदी की इच्छाशक्ति से केदार पुरी ने किया भव्य रूप धारण : CM  ले चुकी है

कांवड़ यात्रा की चुनौतियां

मुख्यमंत्री ने नीलकण्ठ महादेव की व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द रखने के निर्देश दिये। बैठक में हिलबाई पास रोड को खोले जाने का प्रकरण भी सामने आया।  CM ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हिलबाईपास को खोले जाने के सम्बन्ध में एनओसी जारी की जाये । CM ने कांवड़ यात्रा की समयावधि, आने वाले कांवड़ियों का क्या अनुपात है, कावंड़ यात्रा के नियम रहेंगे, वैकल्पिक मार्गों का विवरण, कांवड़ यात्रा की चुनौतियां सहित विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी ली ।

यह भी पढ़ें

Kedarnath Dham Yatra Updates | ऋषिकेश में केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी रोक हटी, केदारनाथ रास्ते में फंसे चार यात्री

व्यवस्थायें 30 जून तक पूरी कर ली जायेंगी
जिलाधिकारी हरिद्वार  धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कांवड़ मेले के लिए पार्किंग स्थल बनाये गये हैं।  कावंड़ मेले के लिये शौचालय, यूरेनल तथा मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। पूरे मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य कैम्प लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों में हर तरह के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने कांवड़ मेले की एसओपी का उल्लेख करते हुये बताया कि कोई भी कांवड़ 12 फीट से ऊंची नहीं होगी। कांवड़िये कोई भी ऐसी सामग्री अपने साथ लेकर नहीं चलेंगे, जिससे नुकसान पहुंचने की संभावना हो। कांवड़ मेले से सम्बन्धित सारी व्यवस्थायें 30 जून तक पूरी कर ली जायेंगी।

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड की श्री बद्रीनाथ केदारनाथ कमेटी अध्यक्ष ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात