राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर की नजरें इस बार नहीं है चूरू पर

राजस्थान में बढ़ने लगी राजनीतिक सरगर्मियां

By. राजू शर्मा
धौलपुर,7 सितंबर। राजस्थान में अभी चुनावी बिगुल तो नहीं बजा है। लेकिन चुनावी सरगर्मी जरूर तेज हो गई है। इसके साथ ही चुनावी दंगल में अपना दमखम दिखाने वाले सियासी दलों के नेता भी अपनी चहेती सीटें पक्की करने में लग गए हैं।

नजरें किसी और सीट पर
अगर बात करें बीजेपी नेता एवं राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर की तो इस बार चूरू विधानसभा सीट को लेकर उनकी दिलचस्पी कुछ कम बताई जा रही है।हालांकि राजेंद्र राठौर दो बार चूरू विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन बीजेपी से जुड़े जानकारों का मानना है कि इस बार राजेंद्र राठौर की नजरें किसी और सीट पर टिकी हुई है।

राजपूत वोटर्स की अच्छी खासी संख्या

वैसे तो उनका अपने क्षेत्र में किसी भी सीट पर चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना कोई मुश्किल कार्य नहीं माना जाता है। लेकिन बीजेपी जानकारों की मानें तो इस चुनाव में राजेंद्र राठौर की नजरें विद्याधर नगर ,झोटवाड़ा, तारानगर और राजाखेड़ा धौलपुर पर टिकी हुई है। विद्याधरनगर में राजपूत वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है। इसी तरह के ही कुछ जातीय समीकरण राजाखेड़ा और तारानगर सीटों पर भी हैं।

ऐलान नहीं किया है
सूत्रों की माने तो राजेंद्र राठौड़ अपने लिए ज्यादा सुरक्षित सीट देख रहे हैं। लेकिन पार्टी इस पर क्या निर्णय लेती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।हालांकि अभी तक राजेंद्र राठौड़ ने कुछ स्पष्टतौर पर ऐसा ऐलान नहीं किया है।