मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलवाने पर चिकित्सकों ने विधायक नैना चौटाला को किया सम्मानित
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चरखी दादरी : मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने के बाद से दादरी जिले में वर्षों से चली आ रही चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाॅफ की कमी को दूर किया जा सकेगा। जिससे जिला वासियों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी और आमजन को सहुलियत मिलेंगी। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने दादरी शहर के चिकित्सकों के साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा करते हुए कही। विधायक नैना चौटाला ने शहर के चिकित्सकों के साथ जिले में विद्यमान स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं व उनके निराकरण बारे विचार-विमर्श किया। दादरी शहर के चिकित्सकों ने घसौला में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाने पर विधायक नैना सिंह चौटाला को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने दादरी और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की बूथ सखी और बूथ योद्धा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए ये बूथ योद्धा और बूथ सखी ही आगामी चुनाव में जननायक जनता पार्टी की विचारधारा के ध्वज वाहक होंगे। उन्होंने कहा की बूथ सखी और बूथ योद्धा के दम पर ही दुष्यंत चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर पुर्व विधायक राजदीप फौगाट, चेयरमैन राजेंद्र लितानी, शीला भ्याण, डॉ. सुरेन्द्र डाला, डाॅ. कर्णवीर सांगवान, सुभाष डावरा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. सुधीर, डाॅ. विजय वशिष्ट, डाॅ. मनोज धनखड, अमन फौगाट, डाॅ. सरिता प्रधान, डाॅ. रश्मी आर्य, डाॅ. सुनिता गोदारा, डाॅ. आशा पाहवा, डाॅ. कृष्ण वर्मा, प्रवीण शर्मा, शंकी फौगाट इत्यादी उपस्थित थें।