विधायक नैना चौटाला बाढड़ा के किसानों को तोहफ़ा दिया बड़ा, किसानों के खिले चेहरें

बाढड़ा हल्के के सभी राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे बेंच : नैना चौटाला

नवराज टाइम्स
बाढड़ा,12 मई: विधायक नैना सिंह चौटाला ने शुक्रवार को हलके के गांव कारी दास, नांधा, जेवली, बेरला मांढी पिराणु, पिचौपा खुर्द इत्यादि का दौरा किया और अनेकों विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने क्षेत्र के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए बाढड़ा अनाज मंडी में एक अतिरिक्त सेड बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा अनाज मंडी में अतिरिक्त शेड का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
उन्होंने अनाज मंडी में किसानों के लिए वाटर कूलर का उद्घाटन किया। अनाज मंडी पहुंचने पर विधायक नैना सिंह चौटाला ने किसानों व आढ़तियों की बडी मांग को पूरा करते हुए पर बाढड़ा अनाज मंडी में उपस्थित किसानों व आढ़तियों की बड़ी मांग को पूरा करते हुए जल्द ही एक अतिरिक्त शेड निर्माण कराने की घोषणा की।


यह भी पढ़ें

विधायक नैना सिंह चौटाला ने दुकानदारों की मांग पर बाढड़ा कस्बा के जेवली मोड़ पर होने वाले जलभराव का जायजा लिया और बाजार में होने वाले जलभराव को खत्म करने के लिए अधिकारियों को तुरंत निकासी नाले का निर्माण करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने आज गांव कारी दास में बनने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर भवन तथा गांव जेवली में बनने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर भवन का भी शिलान्यास किया।

विधायक ने किया उद्घाटन
बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने शुक्रवार को गांव नान्धा में पहुंचकर गांव में बने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त गांव में दूषित जल निकासी के लिए लगी सीवरेज लाइन का उद्घाटन किया और नान्धा से नान्धा ढाणी तक सड़क के होने वाले निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। गांव वासियों ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने भी अपनी तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह का स्कूल भवन के लिए आवश्यक बजट देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें


 इस अवसर पर दादरी एडीसी जयेन्द्र छिल्लर, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट, खादी ग्रामोद्योग चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, हल्का अध्यक्ष राजेश सांगवान इत्यादि उपस्थित थे

One thought on “विधायक नैना चौटाला बाढड़ा के किसानों को तोहफ़ा दिया बड़ा, किसानों के खिले चेहरें

Comments are closed.