हल्के में वर्षों से लंबित विकास कार्यों को जल्द करवाने के लिए आवश्यक बजट हुआ जारी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चरखी दादरी,4 मई: विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा हलके के गाँव वासियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपए की धनराशि जारी की है | इससे यहां के लोगों के साथ साथ पार्टी कार्य कर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
इस बारे में विधायक नैना चौटाला ने बताया की अपने निजी कोष से हलके के 9 गाँवों के युवाओं को जिम, 4गाँवों में ई-लाइब्रेरी और 7 गाँवों में पानी के टैंकर उपलब्ध करवाए जाएगें। इसके अलावा बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के 15 गाँवों की वर्षों पुरानी मांगों के लिए भी आवश्यक बजट जारी हो गया है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा की जारी हुए बजट से हलके के 35 गाँवो के सैकड़ों लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं की बड़ी मांग को पूरा करते हुए निजी कोष से जिम का सामान और ग्रामीणों द्वारा की गई मांग को पूरा करते हुए निजी कोष से ही पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा गांव-गांव में ई-लाइब्रेरी बनाने की मुहिम को बल देते हुए निजी कोष से ही बाढड़ा हल्के के गांव हुई, काकडौली हुक्मी, गोपालवास और बालरोड में ई-लाइब्रेरी शुरु करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गांव श्यामकलां, बिलावल तथा हड़ौदी में अनुसूचित जाति की चौपालों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा गांव जगरामबास में राजकीय स्कूल वाले मुख्य रास्ते का निर्माण जल्द करवा दिया जाएगा ताकि बच्चों को स्कूल में आने-जाने के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि हलके के गांव खेड़ी बुरा में दूषित जल भराव की बड़ी समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिए नाले का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ गांव मकडाना के ज्ञान केंद्र के अधुरे निर्माण भी पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव मौड़ी की फिरणी के निर्माण के लिए भी आवश्यक बजट जारी हो गया है।
विधायक नैना चौटाला ने बताया कि गांव मंदौला में पार्क निर्माण, गांव बधवाना में बस क्यु सेंटर और गांव आदमपुर के पंचायत भवन व गांव चांदवास के मुख्य चौक में टीन शेड निर्माण करवाने के लिए धनराशि जारी करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि गांव शीशवाला तथा काकडौली हुक्मी के युवाओं की बड़ी मांग को पूरा करते हुए खेल मैदान की चारदीवारी करवाने के लिए धनराशि जारी हो गई है।
यह भी पढ़ें
2 thoughts on “विधायक नैना चौटाला ने हल्के के गाँवो में दी 2 करोड़ रुपए की सौगातें”
Comments are closed.