विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के लिए गंभीरता से काम करें अधिकारी : नैना चौटाला

नैना सिंह चौटाला ने बाढड़ा हल्के में चल रही विकास परियोजनाओं पर की विस्तृत चर्चा

नवराज टाइम्स नेटवर्क   

चरखी दादरी, 23 नवम्बर: लोगों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाना हमारा पहला लक्ष्य है, गत चार वर्ष में प्रदेश सरकार ने बाढड़ा हलके को विकास के दृष्टिकोण से प्रदेशभर में अव्वल बनाने के लिए सैंकड़ो करोड़ रुपए का बजट जारी किया हैं। इसलिए बाढड़ा हलके के विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और तय समय पर पूरा करने के अधिकारी पूरी गम्भीरता से काम करें। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही।

प्रगति रिपोर्ट पर भी विचार

विधायक नैना सिंह चौटाला ने लघु सचिवालय में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढड़ा हल्के में चल रही विकास परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और सभी विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी विचार-विमर्श किया। जिले के विकास कार्यों पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा हल्के में चकबंदी अधीन गाँवों के चकबंदी कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। बाढड़ा एसडीएम सुरेश दलाल ने विधायक नैना सिंह चौटाला को बताया की चकबंदी कार्य की लगातार मानीटरिंग चल रही हैं

सोलर स्ट्रीट लाईट

विधायक नैना चौटाला ने जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को भी आमजन की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि ये दोनों विभाग सीधे तौर पर आमजन से जुड़े हुए हैं। इसलिए इन विभागों को आमजन के हितों का सदैव ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा की इन सब-स्टेशनों के निर्माण हो जाने से बाढड़ा हल्के के सभी गाँवों में पर्याप्त बिजली उपलब्ध होगीं। विधायक ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए की बाढड़ा कस्बे में लगी हुई सोलर स्ट्रीट लाईट की तुरंत प्रभाव से मरम्मत और सफाई करवाई जाएं।

चिड़िया और बाढड़ा रिंग रोड

विधायक नैना चौटाला ने निर्माणाधीन जिला लघु सचिवालय भवन, जिला खेल स्टेडियम, उपमंडल भवन बाढड़ा और बाढड़ा ब्लॉक बिल्डिंग के चल रहे निर्माण कार्य को तय समय पर पुरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ दादरी से चिड़िया और बाढड़ा रिंग रोड के निर्माण शुरु करने के लिए तेजी से आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए। विधायक ने गांव आर्यनगर-गोविंदपुरा और टोडी-निहालगढ की हदबस्त भी जल्द अलग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।