जिले के ग्रामीण खेल स्टेडियमों का होगा नवीनीकरण

नवराज टाइम्स नेटवर्क     

चरखी दादरी,27 नवंबर। दादरी जिले के खिलाड़ियों ने खेलों में क्षेत्र का नाम सदैव रोशन किया है। इस क्षेत्र के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। दादरी जिले के युवाओं की प्रतिभा में ओर अधिक निखार लाने के लिए प्रदेश सरकार ने जिले के सभी ग्रामीण खेल परिसरों का नवीनीकरण करवाने का फैसला किया है।

सुविधाएँ गांव स्तर पर ही उपलब्ध

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा की जल्द ही प्रदेश सरकार से विभाग द्वारा भेजे गए प्रपोजल को स्वीकृति दिलाकर खेल परिसरों के नवीनीकरण का कार्य शुरु करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा की खेल स्टेडियमों के नवीनीकरण हो जाने के बाद दादरी जिले के खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएँ गांव स्तर पर ही उपलब्ध होगी। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने सोमवार को हल्के के गांव द्वारका, सिरसली, भाण्डवा, हड़ौदी, पिचौपा कलां, कान्हड़ा, रुदडौल और दातौली का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के घर वैवाहिक आयोजनों में शामिल हुई और नवविवाहितों को आशिर्वाद दिया।