विधायक नैना सिंह चौटाला ने विस के बजट सत्र में हलके के कई ज्वलंत मुद्दों पर बुलंद की आवाज

नवराज टाइम्स नेटवर्क

चंडीगढ / चरखी दादरी : विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बाढड़ा हलके के कई जरूर मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की। हरियाणा विधानसभा में बोलते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने दादरी जिले में लिंगानुपात की कम दर पर चिंता व्यक्त करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा से इस अंतर को कम करने के लिए विशेष योजना चलाने की मांग की। विधायक नैना सिंह चौटाला ने ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला से वर्ष 2018 से पूर्व आवेदक सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन धारकों को बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शन देने की मांग रखते हुए कहा कि पूरे जिले में केवल 43 किसान बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन से वंचित हैं। उन सभी किसानों को शीघ्र ही बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटित किया जाए। विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में गांव पिचौपा कलां में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रस्तावित खेल स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू करने की भी मांग उठाई।

दादरी जिला मुख्यालय पर जिला पुस्तकालय के निर्माण के लिए वर्ष 2017 में हुई घोषणा को पूरा करवाने के लिए विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश सरकार से जवाब मांगा। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2017 में दादरी जिला मुख्यालय पर जिला लाइब्रेरी का निर्माण करने की घोषणा की थी। परंतु आज साढे छह वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी दादरी जिला लाइब्रेरी का निर्माण प्रारंभ होना तो दूर पुस्तकालय निर्माण के लिए जमीन भी चिन्हित नहीं की गई है। विधानसभा सत्र में मांग रखते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा उपमंडल लाइब्रेरी को जिला लाइब्रेरी के रूप में अपग्रेड करने की बात कहकर खानापूर्ति की जा रही है।

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि नगर परिषद के पास अनेक ऐसी जमीन उपलब्ध है, जो जिला पुस्तकालय के लिए उपयुक्त है। परंतु अधिकारियों की इस दिशा में गम्भीरता ना होने के कारण यह योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही हैं। जिससे जिले के हजारों युवाओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। विस के बजट सत्र में विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग ने करोड़ों रुपए खर्च करके दादरी जिले के 68 गाँवों में डिजीटल लाइब्रेरी की स्थापना करने के लिए भवनों का नवीनीकरण करवाया था। परंतु लंबा समय बीत जाने के बाद भी गांव में डिजिटल लाइब्रेरियों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा की किसी भी गांव की डिजिटल लाईब्रेरी में अभी तक आवश्यक सामान नहीं पहुंच पाया है। विधायक नैना सिंह चौटाला द्वारा सदन में मांग रखने पर उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दादरी जिला उपायुक्त को आदेश दिए जा चुके हैं कि जल्द से जल्द जिला लाईब्रेरी भवन के निर्माण के लिए भूमि चयनित कर रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें। विधायक नैना सिंह चौटाला की मांग पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा की गांव स्तर पर स्थापित की जाने वाली डिजिटल लाईब्रेरी के लिए आवश्यक सामान के खरीद की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही सभी गाँवो में डिजिटल लाईब्रेरियों का संचालन शुरू करवा दिया जाएगा।