घर-घर जाकर बताई जाएगी मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां: ओमप्रकाश धनखड़

प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने खींचा महासंपर्क अभियान का खाका

नवराज टाइम्स

चंडीगढ़/जगाधरी,17 मई। मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर विशेष रूप से जगाधरी में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा बुलाई गई भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पूरे एक महीने के कार्यक्रमों का खाका खींचा गया। इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता नवीन गर्ग ने बताया कि प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव तथा जनसंपर्क अभियान की प्रभारी रेखा गुप्ता ने अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की तिथि और संरचना को सबके सामने रखा। रोड़मैप तैयार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को कार्य बांटे।

यह भी पढ़ें

नेतृत्व का है करिश्मा

बीजेपी प्रवक्ता नवीन गर्ग ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अभियान के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को घर-घर जाकर जन -जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल भारतीय संस्कृति, भारतीयता से जुड़े़ हुए लोगों के लिए और भारत की माटी की सुगंध जुड़े लोगों के लिए स्वर्णिम काल है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही करिश्मा है कि भारत की अर्थव्यव्स्था 11 नंबर से छलांग लगाकर पांचवें पायदान तक पहुंची है। जल्द ही अर्थव्यव्स्था के मामले में जापान को भी पीछे करते हुए भारत दुनिया की चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।

यह भी पढ़ें

 भारत की साख बढ़ी

आत्मनिर्भरता पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले हम मोबाइल दूसरे देशों से खरीदते थे लेकिन आज हम दुनिया को बेच रहे हैं, दवाईयां देने वाले देशेां में हम सबसे आगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है और भारत को देखने का अमेरिका जैसे देशों का नजरिया बदला है। मोदी सरकार के इन 9 वर्षां में काशी विश्वनाथ, महाकाल और केदरानाथ जैसे आस्था के केंदों का कायापलट हुआ, यह हमारे लिए गर्व और गौरव करने की बात है। आजादी के गुमनाम नायकों को सम्मान देते हुए उनकी  प्रतिमा और शहीदों के स्मारक बनाए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर से दुनिया चिंतित थी, लेकिन भारत ने दुनिया को संभाला। विश्व के देशों को वैक्सीन देकर सुरक्षित करने का काम सरकार ने किया ।

यह भी पढ़ें

ठोस कदम उठाए

कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी वहीं प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था के बारे में बताया। डा. सुधा यादव ने महिला विकास के लिए उठाए गए मोदी सरकार कदमों की सराहना की और कहा कि इन सालों में महिलाओं की बेहतरी के लिए सरकार ने अनेकों ठोस कदम उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई,वहीं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा महासंपर्क अभियान की प्रभारी रेखा गुप्ता ने प्रदेश में चलाए जाने वाले संपर्क अभियान और उसकी रूपरेखा पर अपने विचार रखे।