पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में दी 898 करोड़ की सहायता, तीसरी किस्त 31 अगस्त तक जारी करने की घोषणा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
यमुनानगर,12 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री आवास योजना लाई जाएगी,जिसके तहत एक लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा। राज्य के जिन शहरों में गरीब परिवारों के पास अपने मकान नहीं है उन्हें प्लाट या फ्लेट मुहैया करवाने के लिए सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा जिन परिवारों को पीएम आवास योजना शहरी की 50 हजार रुपए की मिलने वाली तीसरी किस्त 31 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी।
जरूरतमंद लोगों के सपने
मुख्यमंत्री आज यमुनानगर के रादौर से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना हर गरीब व जरूरतमंद लोगों के सपने को पूरा करने का एक बड़ा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके तहत प्रदेश में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास बनाने के लिए 898 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों में शौचालय, नल से जल, गैस एवं बिजली कनेक्शन जैसी सुविधाओं के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।
67649 मकान बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि PM आवास योजना शहरी के तहत 67649 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 14939 मकान बनवाए जा चुके हैं और 15356 मकान निर्माणाधीन है। इन पर 522 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 3 किस्तों में दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा 2138 पुराने मकानों के विस्तार के लिए भी 32 करोड़ रुपए की राशि प्र्रदान की गई है। मकान विस्तार हेतू 3 किस्तों में 1.50 लाख रुपए की दिए जाने का प्रावधान है।
मकानों के निर्माण की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने कहा कि PM आवास योजना ग्रामीण में 29440 मकानों का निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है जिनमें से 26318 मकान बनवाए जा चुके हैं। इनके लिए 376 करोड़ रुपए की मदद की गई है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1.38 लाख रुपए की राशि 3 किस्तों में लाभार्थी के सीधे खाते में भेजी जाती है। यह योजना गरीबों के सपनों को साकार करने में मददगार होने के साथ-साथ इससे बहुत सारी आर्थिक गतिविधियों भी उत्पन्न होती है।
अब 3 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक मनोहर तोहफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस तोहफे के तहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय -सीमा 1 लाख 80 हजार रुपए से बढाकर 3 लाख रुपए सालाना करने की घोषणा …देखें पूरी खबर …
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पढ़ाई पूरी, दीक्षांत समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने दिया सर्टिफिकेट
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षान्त समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की है। समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद को यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टर ऑफ लिट्रेचर (डी.लिट) की मानद उपाधि से अलंकृत किया … देखें पूरी खबर …