2024 के चुनावों में पिछले रिकार्ड तोड़ते हुए एक नए इतिहास की रचना करनी है : मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किया  भाजपा संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित

अनिल सती
देहरादून,31 मई। बुधवार को भाजपा संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  कहा कि हमें इन विशेष अभियानों के माध्यम से समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति तक पहुंचना है। महाजनसंपर्क अभियान द्वारा विभिन्न समुदायों के साथ ही समाज के प्रबुद्ध वर्ग, युवा वर्ग तथा महिलाओं के बीच जाना होगा।
यह भी पढ़ें

ऐसी क्रांति पहले कभी नहीं दिखी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है,जिसका लोहा आज संपूर्ण विश्व मान रहा है। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, निःशुल्क खाद्यान्न से लेकर निशुल्क इलाज तक, किसानों के विकास से लेकर गरीबों के आवास तक, सेना के आधुनिकीकरण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में गरीबों के लिए आवास निर्माण की ऐसी क्रांति पहले कभी नहीं दिखी। इन नौ वर्षो में लगभग साढ़े तीन करोड़ से अधिक के आवास गरीबों के लिए बनाए गए। इसी के साथ-साथ कोविड काल में प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान की ।
यह भी पढ़ें


तीसरा दशक, उत्तराखंड का दशक होगा
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का बीड़ा भी प्रधानमंत्री ने ही उठाया । नौ वर्षों में  नौ करोड़ से अधिक  उज्ज्वला गैस कनेक्शन गरीबों को दिए गए। सरकार ने विभिन्न रोजगार मेलों का आयोजन कर दस लाख लोगों के रोजगार देने का कार्य भी प्रारंभ किया है। तीन तलाक, धारा 370 का खात्मा, अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ का भव्य कॉरिडोर, बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों का पुनर्निर्माण ये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जिनको आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। हमें बाबा केदार की धरती से प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए कथन 21 वी सदी का तीसरा दशक, उत्तराखंड का दशक होगा को चरितार्थ करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहना है ।
यह भी पढ़ें


एक नए इतिहास की रचना
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनाव में ज्ज्टीम उत्तराखंडज्ज् के रूप में अपना हर सहयोग देने के लिए तत्पर रहना है। हमें केंद्र सरकार के कार्यों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा विकास,सुशाशन, रोजगार तथा उत्तराखंड की विशिष्ट संस्कृति को बचाने के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में भी लोगों को जागरूक करना होगा। 2024 के चुनावों में हमारा संकल्प इन पाँचों सीटों पर विजय प्राप्त करना ही नहीं है बल्कि पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए एक नए इतिहास की रचना करना भी है। 22 वर्ष का युवा उत्तराखंड अब एक नए जोश और एक नई उमंग के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।

One thought on “2024 के चुनावों में पिछले रिकार्ड तोड़ते हुए एक नए इतिहास की रचना करनी है : मुख्यमंत्री धामी

Comments are closed.