पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शहरी स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला25 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब  सिंह सैनी ने शहरी  स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरुकता बढ़ानेस्वच्छता अभियान को गति देने सहित नशे के विरुद्ध चल रहे निर्णायक युद्ध में  दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मिशन मोड में कार्य करने का संकल्प ले। मुख्यमंत्री आज पंचकूला में आयोजित शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित महापौरोंनगर परिषद व नगर पालिकाओं के अध्यक्षों और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।  

दायित्व आप के कंधों पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग वहां के विकास को देखकर ही शहर की समृद्धि का आकलन करते हैं।  इस दिशा में सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि हरियाणा प्रदेश की इस समृद्धि के प्रहरी बने हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में सरकार के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने  का दायित्व आप सभी के कंधों पर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित मेयरप्रधान और सदस्यों के नेतृत्व में हरियाणा के शहर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य करेंगे।  

सूचना मानस पोर्टल पर अवश्य दें

उन्होंने कहा कि नशे की जानकारी साँझा करने के लिए मानस पोर्टल बनाया गया है जिसकी निगरानी स्वयं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समय-समय पर करते हैं।  उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए  कहा कि आपके वार्ड या क्षेत्र में अगर कहीं भी नशा बिकता है इसकी सूचना मानस पोर्टल पर अवश्य दें ताकि नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर नकेल कस्ते हुए युवा पीढ़ी को इस बुराई से बचाया जा सके।  उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने आपको अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनकर भेजा है।  इसलिए छोटी सरकार के सभी प्रतिनिधि विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करें।  

बजट में प्रावधान किए हैं

ईमानदारी और पारदर्शिता को सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के विकास के लिए 2,0,5000 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है और उसका एक बड़ा हिस्सा सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हरियाणा के विकास पर खर्च होगा।  इसलिए सभी यह सुनिश्चित करें कि बजट की एक-एक पाई जनता की भलाई और हरियाणा के विकास पर खर्च हो। बजट में शहरी स्थानीय निकायों के लिए किए गए प्रावधानों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया  कि नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा  बजट में प्रावधान किए हैं।  मुख्यमंत्री ने सभी निकायों को स्टेट फाइनेंस कमिशन के तहत विकास कार्यों के लिए 587 करोड़ रुपए भी जारी किए। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट और अन्य पोर्टल का भी  शुभारंभ किया

संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कार्य करे

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि आज के शपथ ग्रहण के बाद नई-नई जिम्मेदारियां आपका इंतजार कर रही हैं। आपको लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरना है।  जिस प्रकार प्रकार मुख्यमंत्री ने पहले 100 दिन में अपने संकल्पों पर कार्य करते हुए बहुत से वादों को पूरा किया हैउसी प्रकार छोटी सरकार द्वारा भी पहले 100 दिनों में अपने संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाये।  इसकी शुरुआत आज से ही की जाए ताकि जनता की भलाई के लिए किए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।   उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम और जनता की छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान का जिम्मेवारी सभी जान प्रतिनिधियों की है।  

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, परिवहन मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा,  विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार,  मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधायक  ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर , कुलभूषण गोयल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।