अब 3 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

हरियाणा की जनता को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा, 15 अगस्त से योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए खुलेगा पोर्टल

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
यमुनानगर, 12 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक मनोहर तोहफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने  इस तोहफे के तहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय सीमा 1 लाख 80 हजार से बढाकर 3 लाख रुपए सालाना करने की घोषणा की  है।

राशि का योगदान देना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 30 लाख परिवार पहले से आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। अब हरियाणा के कुल 38 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि वार्षिक 1.8 लाख तक की आय वाले परिवारों के लिए यह योजना निःशुल्क है। लेकिन 1.8 लाख से तीन लाख वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए मामूली राशि का योगदान देना होगा।

1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम

मुख्यमंत्री ने यमुनानगर जिला में जनसंवाद कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि 1 महीने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। नई घोषणा से 8 लाख नए परिवारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है। लाभार्थी परिवार को मात्र 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देना होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पढ़ाई पूरी, दीक्षांत समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने दिया सर्टिफिकेट  

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षान्त समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की है। समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद को यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टर ऑफ लिट्रेचर (डी.लिट) की मानद उपाधि से अलंकृत किया … देखें पूरी खबर …

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में आवेदन के लिए आज से फिर खुला पोर्टल

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट , यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के यूजी तथा पीजी के दाखिलों में नए आवेदन के लिए पोर्टल को 11 अगस्त से पुनः खोलने के निर्देश … देखें पूरी खबर …