करनाल का प्रत्येक गांव जुड़ेगा इंटरनेट सेवा से, गांवों में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का लाभ देने के दिए मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
नवराज टाइम्स नेटवर्क
करनाल,2 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल जिले के गांव कलामपुरा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। CM ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक की समस्या को दूर करने के लिए वे स्वयं लोगों के बीच जा रहे हैं।
सरकार कर रही है समस्याओं का समाधान
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक-एक समस्या का समाधान करने के उपरांत संबंधित व्यक्ति को फीडबैक भी दिया जा रहा है। प्रदेश में अगले जन संवाद कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। सरकार ने लोगों को पारदर्शी और ऑनलाईन प्रणाली से घर बैठे तमाम सुविधाएं देने का काम किया है।
छड़ों (अविवाहित) को पेंशन देने की घोषणा
जनसंवाद कार्यक्रम में एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने छड़ों (अविवाहित) को पेंशन देने की घोषणा की। CM ने कहा कि प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष एवं महिला को पेंशन देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है। इस योजना पर सरकार करीब एक माह के अंदर फैसला लेगी।
यह भी पढ़ें
महिलाओं को आर्थिक सहायता
CM ने कहा कि सरकार ने शहरों में 5 लाख दुकानदारों को उनका मालिकाना हक देने का काम किया है। सरकार किसानों की भूमि की तकसीम जैसी समस्या का भी समाधान करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा रोजगार कौशल निगम के माध्यम से अस्थाई नौकरियां दी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए।
यह भी पढ़ें
सभी गांवों में मिलेगी इंटरनेट सेवा
CM ने उपायुक्त को आदेश दिए कि करनाल के सभी गांवों में BSNL के सहयोग से इंटरनेट सेवाएं दी जाएं। आज के समय में 70 से 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाईन प्रणाली से किए जाते हैं। करनाल पहला ऐसा जिला होगा जहां प्रत्येक गांव में इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने गांव कलामपुरा में बैंक खोलने की मांग पर कहा कि जिस गांव में कॉपरेटिव बैंक की शाखा नहीं है। उस गांव में LDM के माध्यम से दूसरे बैंक की मोबाइल सेवा का लाभ दिया जाए।
यह भी पढ़ें
GST बिल लेने वालों की होगी बल्ले बल्ले,सरकार देगी करोड़ों के इनाम : डिप्टी सीएम
संस्कृति मॉडल स्कूल की सौगात
CM ने गांव कलामपुरा में संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण करने और काछवा से कलामपुरा तक सड़क का निर्माण करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। इसके अलावा राजकीय स्कूल में वॉलीबॉल खेल मैदान बनाने के साथ-साथ तालाब का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की। गांव कलामपुरा के विकास पर सरकार की ओर से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें