भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा 4 से 6 सितंबर को रहेगी धौलपुर में
By. राजू शर्मा
धौलपुर,4 सितम्बर। आज भाजपा कार्यालय धौलपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के संदर्भ में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
यात्रा का भव्य स्वागत किया
प्रेसवार्ता में अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि राजस्थान बीजेपी द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा धौलपुर जिले की सीमा में बथुआ खोह से कल दोपहर प्रवेश करेगी,जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। उसके बाद सरमथुरा, बरौली, आंगई, चिलाचोंद, सुनीपुर होकर बाड़ी विधानसभा में अग्रोहा कोल्ड स्टोर ,बसेड़ी रोड़, अंबेडकर पार्क, तालाबशाही, तथा बिजौली पर आम सभा का आयोजन किया जाएगा।
मनिया में स्वागत कार्यक्रम रहेगा
5 सितंबर को जाटोली, सहजपुर, इंद्रावली मोड तथा मांगरोल में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद मनिया में स्वागत कार्यक्रम रहेगा। भार्गव वाटिका धौलपुर में आम सभा का आयोजन किया जावेगा, तत्पश्चात रात्रि विश्राम धौलपुर मैं रहेगा। अगले दिन तसीमो व सैंपऊ मैं स्वागत कार्यक्रम रहेगा। उसके बाद भरतपुर जिले की सीमा में परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रवेश करेगी।
योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना हैं
जिला अध्यक्ष ने बताया आज राजस्थान भ्रष्टाचार, बलात्कार,दलित अत्याचार, पेपर लीक में नंबर 1 पर है। सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए यह परिर्वतन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर,पूर्व विधायक रविंद्र सिंह बोहरा,डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा ने बताया यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना हैं।