पंचकूला कभी देता था मोहाली को टक्कर, आज मोहाली के मुकाबले कहीं खड़ा भी नहीं मिलता
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला 14 सितंबर आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जजपा व आसपा के संयुक्त प्रत्याशी सुशील गर्ग ने कहा 10 साल की भाजपा सरकार में पंचकूला समस्याओं का गढ़ बन गया है। पंचकूला में समस्या ट्रैफिक व्यवस्था की है मुख्य बाजारों में और शहर के प्रमुख चौराहों पर पार्किंग एक बहुत बड़ी कमी है। ट्रैफिक पुलिस कहीं देखने को नहीं मिलती। आवारा पशु बेलगाम सड़कों पर विचरण करते हैं। जिस कारण हादसे बहुत होते हैं। बीजेपी ने स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम बनाने का दावा किया था जो की हर बार की तरह खोखला निकला शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम बना रहता है मुख्यतः सेक्टर 20 ट्रैफिक जाम से निजात नहीं ले पाता। बीजेपी ने पंचकुला को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया था पर इसको स्मार्ट सिटी बनाना तो बहुत बड़ी बात इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बीजेपी ने खत्म करने का काम किया है और जो पुल फ्लाईओवर बनाए हैं वह बारिश में बहुत बुरी तरह से जल भराव के तालाब बन जाते हैं।
इस क्षेत्र में भी बीजेपी पूर्णतया से नाकामयाब रही है। एडवोकेट सुशील गर्ग ने कहा शहर में जो इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद था उसका भी सर्वनाश करने का काम बीजेपी द्वारा किया गया है। एडवोकेट सुशील करने कहा की पंचकूला 10 साल भाजपा राज में 20 साल पीछे चला गया है जो पंचकूला कभी मोहाली को टक्कर देता था आज वह मोहाली के मुकाबले कहीं भी खड़ा नहीं मिलता। एडवोकेट सुशील गर्ग ने कहा अगर हमारी सरकार आती है तो हम चिकित्सा और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएंगे। शहर में सभी डिस्पेंसरीयों में एक्स-रे मशीन व नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।
एडवोकेट सुशील गर्ग ने कहा शहर में भाजपा व कांग्रेस दोनों की तरफ जनता में व्याप्त रोष उन्हें चुनाव के नतीजे में देखने को मिल जाएगा। शहर की बुनियादी ढांचे में जो नुकसान हुआ है उसकी वजह से पंचकूला की शहरी जनता में अत्यधिक रोष है। शहर में सड़कों की बदहाली का मंजर सभी के सामने है मुख्यत: औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का बहुत ही बुरा हाल है।
हरियाणा प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा : सिहाग
इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि हमारी पार्टी जजपा का गठबंधन आसपा से है जो हरियाणा को विकास पथ पर एक नई दिशा में पहुंचाने का काम करेगा। हमारे नेता दुष्यंत चौटाला व चंद्रशेखर आजाद की सोच नई है वे युवाओं के प्रति समर्पित है उनकी नीतियों पर चलकर हरियाणा प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।
यह भी पढ़े