जनता से अफसरों को रूबरू कराने के लिए स्थानीय लोगों ने पार्षद का धन्यवाद किया
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़, 8 अगस्त। वार्ड चार की पार्षद सुमन देवी नें किशनगढ़ कम्युनिटी सेंटर में जनता दरबार लगाया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उनको जनता से शिकायत लेने और उसके समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए।
लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है
सबसे पहले पार्षद के पास शिकायत आई की किशनगढ़ में पानी की दिक्कत बहुत ही ज्यादा जटिल है। जिसका एक कारण कई घरों में एक ही पते पर चार से पांच कनेक्शन लगाए हुए है। शिकायत पर पार्षद सुमन देवी ने एक्शन लेते हुए एसडीओ को अवैध रूप से लगे कनेक्शन काटकर प्रति घर एक कनेक्शन उन लोगों को जारी करने के दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पानी की दूसरी समस्या सुनते हुए जिन लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है उसकी समस्या को भी सुलझाया गया। तीसरी समस्या पार्षद के समक्ष उठाई गई की कई लोगों के घरों में पानी का शेड्यूल भी ठीक नहीं। कई बार पानी सप्लाई आधी रात को मिलती है,जिसका निवारण करते हुए पार्षद ने वहां पर पानी के तीन स्केड्यूल बनाने का ऐलान किया ताकि लोगों को वक्त पर पानी मिल सके।
जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए
पानी की शिकायत सुनने के बाद पार्षद ने रोडविंग के अधिकारियों को जनता से रूबरू कराया। जिसमें जनता ने शिकायत रखी थी किशनगढ़ के मेन रोड का कार्य अभी भी लंबित पड़ा है,जिस शिकायत पर पार्षद नें रोड विंग के अधिकारियों को जल्द से जल्द यह काम शुरू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने भी यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा।
जनता ने पार्षद का धन्यवाद किया
फिर पार्षद ने सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील और इंस्पेक्टर मनजीत से जनता को रूबरू कराया। जनता ने शिकायत रखी की कुछ गली-मोहहले और सड़कों पर झाड़ू नहीं लग रहा था। इस समस्या पर एक्शन लेते हुए पार्षद नें इंस्पेक्टर को यहां पर अपनी टीम बढ़ाने और सफाई करने के दिशा निर्देश दिए। जनता का कहना है कि इस तरह का दरबार उनके किशनगढ़ में पहले कभी भी नहीं लगाया गया। जनता से अफसरों को रूबरू कराने के लिए स्थानीय जनता ने पार्षद का धन्यवाद किया।
ये अधिकारी रहें मौजूद
इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ एंड वाटर वर्क्स के एसडीओ राजबीर सिंह, जेई अमित जांगड़ा, रोड़ विंग के एसडीओ अखिल धीमान, जेई संदीप, सेनिटेशन इंस्पेक्टर मंजीत सिंह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
पार्षद से जुडी अन्य खबरे भी देखे।
11 मई को पार्षद सुमन देवी ने शास्त्री नगर में विकास कार्य करवाने और किशनगढ़ की समस्याओं का समाधान करने के लिए कि प्रशासक के सलाहकार से मुलाकात
वार्ड-4 पार्षद सुमन देवी ने शास्त्रीनगर में स्कूल खुलवाने की गवर्नर के सामने रखी मांग
यह भी देखें
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए बढ़ाई समय सीमा ,31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी… देखें पूरी खबर …
राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में इस माह के अंत तक OPD होगी शुरू
श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (SMMDSB) परिसर में स्थापित किये जा रहे राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में आउट पेशेंट विभाग (OPD) की सुविधा अगस्त के अंत तक शुरू हो जाएगी… देखें पूरी खबर …
World Cup 2023 : वन डे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, सरकार ने दी परमिशन
पाकिस्तान सरकार ने अपने क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने की परमिशन दे दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दोनों देशों के राजनीतिक विवादों को स्पोर्ट्स के बीच में नहीं लाना चाहिए। भारत में वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा.. देखें पूरी खबर …