मैं रंक नहीं हूं,मेरे पास जनता के प्यार और आर्शिवाद की है आपार दौलत : प्रदीप चौधरी

राजकुमार सिंह
कालका। बाहर से आने वाले मेहमान इस चुनाव में राजा और रंक की लड़ाई मान रहे हैं। लेकिन मैं रंक नहीं हूं मेरे पास कालका क्षेत्र की जनता के प्यार व आर्शिवाद की बेपनाह दौलत है। यह चुनाव मेरा अपना नहीं बल्कि कालका की जनता का है और जनता खूद यह चुनाव लड रही है। यह बात कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने अपनी कुछ जन सभाओं के दौरान कही।

जनता अंबाला की टिकट देने के लिए तैयार बैठी है
मंढावाला में मानसिंह चंदेल और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ा जनसैलाब को देखकर प्रदीप चौधरी सहित उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे और खुशी से गदगद प्रदीप चौधरी ने सीधे तौर पर अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर काम किया होता तो उन्हे अंबाला छोड कर कालका आने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि धन दौलत से व्यापार किया जा सकता है,वस्तुएं खरीदी जा सकती है। लेकिन जनता का प्यार और आर्शीवाद नहीं खरीदा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सालों के लंबे अंतराल के बाद दोबारा आए मेहमान यहां पैसे के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। लेकिन कालका क्षेत्र की जनता इस बार भी धन कुबेरों को करारी शिकस्त देकर उन्हें अंबाला की टिकट देने के लिए तैयार बैठी है।