कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन का असली नाम चंद्र मोहन या चांद मोहम्मद, किसी को पता हो तो बताएं : सुशील गर्ग 

आशियाना 26 में गरजे एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना, विरोधियों पर जमकर साधा निशाना

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला 27 सितंबर। विधानसभा चुनाव के रण में गरजे एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना। जनसभा के दौरान जजपा व आसपा(क) के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने कहा कि अबकी बार जनता बहकावे में नहीं आने वाली। आशियाना में सुनहरे सपने दिखा वोट बटोर लिए जाते हैं बाद में लोग यहां चेहरा दिखाने तक नहीं आते।

ज्ञानचंद गुप्ता को एक नंबर का घोटालेबाज 

एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने तीखे तेवरों से कहा की कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र मोहन का असली नाम चंद्र मोहन है या चांद मोहम्मद है यह पता नहीं। किसी को पता हो तो बताएं। जो इंसान अपने परिवार का नहीं हो सका वह जनता का क्या होगा। वहीं भाजपा के ज्ञानचंद गुप्ता को एक नंबर का घोटालेबाज  बताया जो कि विकास के नाम पर 5000 करोड रुपए की राशि बताता तो है परंतु पंचकूला में वह राशि कहां लगी है यह नहीं दिखाता। जरा सी बारिश से सड़के नदी बन जाती है। जल भराव की समस्या का अंत नहीं है।बिजली, पानी की आपूर्ति नहीं है। अघोषित बिजली के कटों से जनता त्रस्त है। जब ये मूलभूत सुविधाएं ही नहीं दे पाए तो 5000 करोड रुपए लगे कहां?

मातृशक्ति ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया

एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने कहा आशियाना नाम बहुत प्यारा है पर यहां के निवासी बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आते ही झुग्गियों में  रहने वाले लोगों को दो-दो मरले के प्लाट दिए जाएंगे। आशियाना में पानी बिजली की समस्या को पूर्णतया खत्म कर देंगे ताकि यहां के लोग खुशहाल जीवन जी सके। आशियाना जनसभा के दौरान उमड़ी भीड़ ने एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को भारी जनमत देने का भरोसा दिलाया व मातृशक्ति ने भी फूल मालाएं भेंट कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग  ने कहा भाजपा भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है। नागरिकों के हितों को अनदेखा किया जाता है जिस कारण डिप्टी मेयर और डिप्टी उपमेयर के चुनाव नहीं कराए गए ताकि इनके घोटालों की पोल ना खुल जायें। उनके साथ पार्टी के हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, ईश्वर सिंहमार, सतबीर धनखड़, अरविंद जाखड़, महेंद्र सिहाग, आशीष गर्ग दीपक चौधरी, अमन मिश्रा व पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद थे।