शुक्रवार को उचाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किए रिकॉर्ड 60 जलपान कार्यक्रम
नवराज टाइम्स नेटवर्क
उचाना,21 जुलाई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को उचाना हलके के दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों को संबोधित किया। स्थानीय लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
रिकॉर्ड 60 जलपान कार्यक्रम किए
डिप्टी सीएम ने कहा है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए उचाना हलके में सैंकड़ों विकास परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रूपए गत साढ़े तीन साल के दौरान खर्च किए गए है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शुक्रवार को उचाना हलके के दौरे के दौरान डाहौला और उचाना मंडी में रिकॉर्ड 60 जलपान कार्यक्रम किए।
बस अड्डे का नवीनीकरण कार्य जारी
उन्होंने कहा कि उचाना में हुए विकास की यह दास्तान गांवों एवं शहरों में बनी अच्छी सड़कें खुद बयान कर रही है। उचाना के बाईपास को मंजूरी मिल गई है, इसके बनने से क्षेत्र व आसपास के लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि करीब 160 करोड़ रुपए से हलके की सभी सड़कों को पक्का किया जा रहा है। इसके अंदर नई सड़कें और सड़कों को चौड़ा करने के कार्य आदि शामिल हैं। उचाना बस अड्डे का नवीनीकरण कार्य भी जारी है।
भाखड़ा का नीला पानी उपलब्ध होगा
उन्होंने कहा कि जननायक स्वर्गीय चौ देवीलाल के समुचित ग्रामीण विकास के सपने को साकार करना उनकी पहली मंशा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक उचाना हलका के करीब 17 गांवों पेयजल के लिए तरसते रहे, उनकी इस समस्या का उन्होंने स्थाई समाधान करवाया है। इन 17 गांवों के लोगों को पीने के लिए अब जल्द ही भाखड़ा का नीला पानी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की राशि का भुगतान अब आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से होगा
पंचकूला में बनेगा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस, इसी साल से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं
हरियाणा के इतिहास में पहली बार बाढ़ घोषित, प्रभावितों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई ,सूची देखें