7.25 करोड़ से बिजणा से झोझू सड़क का होगा पुनर्निर्माण
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चरखी दादरी : विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के नवनिर्माण के लिए 8 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। यह जानकारी देते हुए विधायक नैना चौटाला ने बताया कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जारी किए गए 8 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि से जहां गांव बिजणा से झोझु कलां तक और गांव पातुवास से सेहलंगा तक सड़क पुनर्निर्माण करवाया जाएगा, वहीं गांव पिचौपा खुर्द से पिचौपा कलां कच्चे रास्ते पर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि हलके की इन तीनों सड़कों के हालात बहुत खराब थे। ग्रामीण लंबे समय से इन सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग करते आ रहे थे। जनसंपर्क अभियान के दौरान भी ग्रामीणों ने इन सड़कों के पुनर्निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाने की मांग उनके सामने रखी थी। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया की गांववासियों की जायज मांग को जल्द पूरा करवाने के लिए गत विधानसभा सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक बजट जारी करने की मांग की गई थी।
उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार ने उनके माध्यम से रखी गई ग्रामीणों की मांग को तत्परता से पूरा करवाते के लिए 8 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि गांव बिजणा से झोझु सड़क मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में क्रशर इकाइयां भी स्थापित है। इस सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण जहां ग्रामीणों को तो आवागमन में भारी दिक्कत आती थी, साथ ही साथ क्रेशर संचालकों को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही थी। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि स्वीकृत बजट से गांव बिजणा से झोझू तक आरसीसी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा