कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक लतिका शर्मा की रही अहम भूमिका
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,31अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
आयोजन देशभर में किया जाता है
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सरदार वल्लभभाई की जयंती के अवसर पर ट्राइडेंट हिल्स, पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाने उपरांत भारी संख्या में उपस्थित बच्चों और युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लौहपुरूष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 31अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन देशभर में किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि पिछले कई वर्षों से उन्हें हर वर्ष किसी न किसी स्थान पर इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है।
नवीन भारत के निर्माता थे
उन्होंने कहा कि संभवत यह पहला अवसर है जब शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला की इन वादियों में हर्षोल्लास के वातावरण में मनोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे नवीन भारत के निर्माता थे और देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया, उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया।
जोरदार स्वागत किया गया
इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के उद्घोष के बीच बच्चों और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने जोश और जुनून के साथ दौड़ लगाई और लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अमरावती विद्यालय पहुंचे, जहां देशभक्ति के गीतों से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
लतिका शर्मा की रही अहम भूमिका
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक लतिका शर्मा की अहम भूमिका रही। वहीं लतिका शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कार्यक्रममें शामिल हुए उनके हजारों समर्थकों सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
यह भी देखें