कहा,गन्नौर रेल कोच कारखाना में नई तकनीक के रेले के डिब्बों का किया जाएगा निर्माण
नवराज टाइम्स
सोनीपत, 3 जून। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को सोनीपत जिले के गन्नौर हलके के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित किया। डिप्टी सीएम ने यहां करीब 30 विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें
खरखौदा देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा
डिप्टी सीएम ने कहा कि सोनीपत जिले के खरखौदा में मारुति-सुजुकी और गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी के निर्माण से यहां रोजगार के क्षेत्र में क्रांति आएगी। खरखौदा में मारुति-सुजुकी 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर अपना प्लांट स्थापित कर रही है। जिसके निर्माण के लिए मारुति द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। खरखौदा में मारुति-सुजुकी प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में और भी कंपनियां अपना निवेश करेगी। इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। खरखौदा आने वाले समय में हरियाणा का दूसरा गुरुग्राम बनकर देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।
यह भी पढ़ें
उद्योगपतियों ने अहम भूमिका निभाई थी
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा गन्नौर के बड़ी में रेल कोच कारखाना स्थापित किया गया है। यहां पर नई तकनीक के रेले के डिब्बों का निर्माण किया जाएगा। रेल कोच कारखाने के निर्माण से क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास में उद्योगों की अहम भूमिका रहती है। उद्योग प्रदेश के विकास को गति देने के लिए टैक्स और रोजगार प्रदान करते हैं। कोरोना काल में उद्योगपतियों ने सरकार के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए अहम भूमिका निभाई थी। डिप्टी सीएम औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर उनकी मांगों के बारे में विचार-विमर्श किया।
One thought on “खरखौदा मारुति प्लांट और गन्नौर रेल कोच फैक्टरी से बनेगा सोनीपत का स्वर्णिम भविष्य – डिप्टी सीएम”
Comments are closed.