हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र की खास खबरें

By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़, 18 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन के दौरान सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के लेफ्टिनेंट अक्षत के निधन पर शोक जताया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के भतीजे देवेंद्र ढांडा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर दिवंगत परिवारों के सदस्यों को सांत्वना दी।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस की ओर से विधायक वरुण चौधरी ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े। सदन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
प्रिंसिपल मामले की न्यायाधीश से होगी जांच
हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में जींद जिले के सरकारी स्कूल उचाना के प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ की गई घिनौनी हरकत से जुड़े मामले पर सदन के नेता व मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने स्पष्ट किया कि गृह विभाग की ओर से आज पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा जायेगा।
18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

डिप्टी सीएम ने सत्र के दौरान बताया कि जुलाना को उपमंडल के रूप में दर्जा तो दे दिया गया है, अब जल्द ही प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। लघु सचिवालय  के भवन का निर्माण करने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि खरखौदा में ओद्यौगिक मॉडल टाउनशिप के विकास के लिए सार्वजनिक उद्देश्य के लिए वर्ष 2013 में लगभग 3200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। इसके अतिरिक्त भूमि के छुटे हुए टुकड़े जो कि लगभग 18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण 2016 में किया गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार वन लगाने के लिए वैकल्पिक तौर पर करीब 500 एकड़ भूमि की तलाश कर रही है।

हेल्थ सेंटर की प्रशासनिक मंजूरी दी
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने सत्र के दौरान कहा कि 162 पुरानी  पीएचसी और सीएचसी का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 134 सब हेल्थ सेंटर, 2 प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एक कम्युनिटी और 37 पब्लिक हेल्थ सेंटर की प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में मुकुंद लाल नागरिक अस्पताल में पी.पी.पी. मोड के तहत कैथ लैब तथा एम.आर.आई सेवाएं आरंभ करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि कैथल शहर के पुराने नागरिक अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरीय मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य विंग स्थापित किया जाना विचाराधीन है। पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, नल्हड़ (नूंह), कैथल और सिरसा में एमसीएच अस्पताल बनाये जा रहे हैं।
 कोर्ट का जो भी फ़ैसला आएगा
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने खिलाडियों के खिलाफ यौन शोषण के संबंध में कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ यौन शोषण के सिर्फ़ 24 मामले आए थे जिसमें से 17 के केस कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 केसों में जाँच के दौरान कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और 4 केस में अभियुक्त के खिलाफ आरोप साबित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जहाँ तक राज्य मंत्री संदीप सिंह का मामला है उसकी जांच चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फ़ैसला आएगा, उस अनुसार कार्रवाई होगी।
133.52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि नगर निगम, फरीदाबाद व नगर परिषद, पलवल में शामिल 11 गावों के विकास के लिए कुल 3419.23 लाख रुपये खर्च किए हैं। इसके अतिरिक्त, इन 11 गांवों के विकास के लिए अमृत-2 योजना के तहत 133.52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया गया है। डॉ. कमल गुप्ता आज यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक नयन पाल रावत द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।