सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पिंजौर में होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन-लतिका शर्मा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रन फ़ॉर यूनिटी का करेंगे शुभारंभ, हजारों लोग लेंगे हिस्सा

नवराज टाइम्स नेटवर्क   


पिंजौर,29अक्तूबर। आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पिंजौर में प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्राइडेंट हिल्ज़ से सुबह 7 बजे रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ करेंगे। करीब 3 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा सफर तय करके इसकी डीएलएफ से होते हुए अमरावती स्कूल में जाकर सम्पन्न किया जाएगा, इसमें स्कूल के बच्चे, महिलाएं व अन्य लोग भारी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर कालका विधानसभा क्षेत्र से भी हजारों लोग हिस्सा लेंगे। हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रदेश स्तर का कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा पिंजौर में किया जा रहा है।

जनता की समस्याएं सुनी
लतिका शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कालका हल्का में खास ध्यान दिया जा रहा है उनके द्वारा जन संवाद कार्यक्रम की कालका हल्का में शुरुआत करके पूरे हल्के में अलग अलग जगह बैठक करके जनता की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करवाया गया। जिसमें प्रथम क्रम में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर को भेजा गया और इसके बाद राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे इसके अलावा कई जगह अतिरिक्त उपयुक्त पंचकूला ने भी खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
व्यवस्था को लेकर चर्चा की 
रविवार को कालका पूर्व विधायक एवं महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने पंचकूला के प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम में व्यवस्था को लेकर चर्चा की । इस दौरान पंचकुला के उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी कालका, कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी साथ मौजूद रहे।