नशे का कारोबार करने वालों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही : मुख्यमंत्री

नशे के खात्मे के लिए नशे की सप्लाई चेन तोड़नी होगी

नवराज टाइम्स नेटवर्क

यमुनानगर,25 सितंबर। नशामुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर 22 जिलों से होती हुई साइक्लोथॉन यात्रा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला यमुनानगर में अग्रसेन चौक जगाधरी से झंडी दिखाकर करनाल के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने का प्रण दिलाया और कहा कि नशे का कारोबार करने वालों पर सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही कर रही है। नशे के खात्मे के लिए नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना आवश्यक है। साथ ही, हमें युवाओं को भी जागरूक करना होगा, ताकि वे नशे की तरफ न जाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

अग्रसेन चौक जगाधरी से शुरू

साइक्लोथॉन यात्रा करनाल से टिविन सिटी यमुनानगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। आज मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद यह साइक्लोथॉन यात्रा अग्रसेन चौक जगाधरी से शुरू होकर मंधार,गुमथला राव होते हुए करनाल में पहुंचेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ साइकिल चलाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

विधिवत्त रूप से सम्पन्न होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा एक विषय नशामुक्त हरियाणा को लेकर 1978 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करेगी। इस साइक्लोथॉन यात्रा में कुल 1 लाख 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिल चलाई है। उन्होंने कहा कि जन जागरण को समाज में बहुत ज्यादा समर्थन मिला है। यह साइक्लोथॉन यात्रा आज करनाल में विधिवत्त रूप से सम्पन्न होगी।