मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से करदाताओं को मिलेगा प्रोत्साहन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
गुरुग्राम,1 जुलाई। गुरुग्राम में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने की छठी वर्षगांठ के अवसर पर जीएसटी डे-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, इंडस्ट्री सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को बधाई भी दी।
बिल मांगने की प्रवृत्ति विकसित होगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि टैक्स पेयर्स को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की गई है। योजना के तहत उपभोक्ता को सामान की खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 30 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि योजना से उपभोक्ताओं में सामान की खरीदारी करते समय विक्रेता से बिल मांगने की प्रवृत्ति विकसित होगी। साथ ही कंज्यूमर टू गवर्नमेंट के बीच एक मजबूत भावना भी विकसित होगी।
गुरुग्राम में एशिया का सबसे बड़ा हब स्थापित
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की आबादी में हरियाणा Haryana का दो प्रतिशत योगदान है। कर के ढांचे में हरियाणा देश में छह फीसदी की भागीदारी कर रहा है। प्रदेश से मारुति कंपनी ने सोनीपत के खरखौदा में करीब 900 एकड़ क्षेत्र में 11 हजार करोड़ का निवेश किया है। मोबाइल-लैपटॉप की बैटरी की बड़ी निर्माता एटीएल भी करीब 180 एकड़ में अपना प्लांट स्थापित कर रही है। पानीपत में भी आदित्य बिरला ग्रुप बड़ी पेंट कंपनी स्थापित करने जा रहा है। इसके साथ ही गुरुग्राम के पातली हाजीपुर में फ्लिपकार्ट कंपनी का एशिया का सबसे बड़ा सात मंजिला लॉजिस्टिक हब स्थापित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
खरखौदा मारुति प्लांट और गन्नौर रेल कोच फैक्टरी से बनेगा सोनीपत का स्वर्णिम भविष्य – डिप्टी सीएम
GST एक बेहतरीन व्यवस्था साबित हुई
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की कर प्रणाली को सरल बनाने और इंस्पेक्टरी राज को खत्म करने में GST एक बेहतरीन व्यवस्था साबित हुई है। नागरिकों पर कर का बोझ कम हुआ। सरल व्यवस्था से इंडस्ट्री जगत की सुविधाएं भी बढ़ी। GST की मदद से राजस्व प्राप्ति 64 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। GST के दायरे में नए क्षेत्रों को जोड़कर इसे ढाई करोड़ रुपए के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम करना होगा।
यह भी पढ़ें
हरियाणा के युवाओं के लिए मेडिकल बॉन्ड पॉलिसी की तर्ज पर लाई जाएगी एविएशन बॉन्ड पॉलिसी – डिप्टी सीएम