कहा, राजस्थान से धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या का निकाला जाएगा स्थायी समाधान
नवराज टाइम्स नेटवर्क
धारूहेड़ा ,29 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के गंदे पानी की समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। इस बारे में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री से स्वयं बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले के स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें राजस्थान के अधिकारी भी बुलाए जाएंगे। इस मामले के लिए यदि सुप्रीम कोर्ट तक भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम उसके लिए तैयार हैं।
लोगों ने उठाया आयुष्मान कार्ड का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवाड़ी की तरफ से गंदा पानी धारूहेड़ा की ओर छोड़ने पर एनजीटी ने राजस्थान पर 45 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया हुआ है। लेकिन उस पर राजस्थान ने कोर्ट से सटे लिया हुआ है। अब इस सटे को हटवाने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और भिवाड़ी की तरफ से आने वाले गंदे पानी को हर हाल में रुकवाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा के लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने धारूहेड़ा में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन बेहतर बना रही है। धारूहेड़ा में 6983 आयुष्मान कार्ड बने हैं।
धारूहेड़ा में बनेगा नया बस स्टैंड
उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 67 लोगों को नौकरी मिली है। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत धारूहेड़ा के एक लाख रुपए से कम आमदनी वाले 172 लोगों को लोन दिलाकर उनका रोजगार शुरू करवाया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। इससे जरूरतमंद महिलाओं का जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है। लोगों की मांग पर घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2024 तक धारूहेड़ा में नया बस स्टैंड बनवा दिया जाएगा।
हरियाणा में सरकार अब पेड़ों को भी देगी पेंशन
हरियाणा में सरकार एक के बाद एक अनोखी पेंशन स्कीम में शुरू कर रही है। सरकार अब पेड़ों को भी पेंशन देगी, सुनने में तो आपको यह अजीब लग रहा होगा। लेकिन अब पेड़ों को भी पेंशन स्कीम का लाभ मिलने जा रहा है। पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्गों की तरह अब हरियाणा में पेड़ों की भी उम्र तय की गई है। हरियाणा सरकार ने पेंशन का नाम हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना रखा है । देखें पूरी खबर …