गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनाएं, समाज उतना ही सुखी-मनोहर लाल

करनाल का 19वां जनसंवाद कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

नवराज टाइम्स नेटवर्क        

करनाल,26 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी साधनों पर पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों, वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है।

लोगों की समस्याएं भी सुनी

मुख्यमंत्री सोमवार देर शाम करनाल में वार्ड 9 में सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटान के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन के लिये किए गए प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने पहली बार हर परिवार का पहचान पत्र बनाया है। अब जन्म लेने वाले हर शिशु और दिवंगत व्यक्ति की सूचना भी दर्ज होती है। उन्होंने बताया कि अब हर व्यक्ति के जन्म दिवस पर शुभकामना संदेश प्रेषित करने का काम भी शुरू किया गया है।

पेंशन के लिए नहीं काटने पड़ते चक्कर

मुख्यमंत्री ने तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपये देने का जिक्र करते हुए बताया कि अब पीपीपी में दर्ज आय के आधार पर स्वत: प्रदेश के करीब 80 हजार लोगों की पेंशन बनी है। पात्रों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। हरियाणा पहला राज्य है जहां अब विधुरों को भी 40 साल की आयु के बाद 2750 रुपये महीना पेंशन दी जा रही है। इतना ही नहीं कुंवारों 45 से 60 को भी पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एचएसवीपी और लाइसेंसधारी फ्लैट बनाने वाले डेवलपर्स के लिये यह जरूरी किया गया कि फ्लैट होल्डर को रजिस्ट्री कराते समय तोहफे के रूप में साइकिल भी दें।