बाढडा हल्का में लगी हुई है विकास कार्यो की झडी : एमएलए नैना चौटाला


दौरे के दौरान ग्रामीणों ने विधायक नैना चौटाला का किया भव्य स्वागत

नवराज टाइम्स
बाढड़ा,13 मई। बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने आज हल्का के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए न केवल लोगों की समस्याएं सुनी है,बल्कि कई परियोजनाओं का उदघाटन भी किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नैना चौटाला का जोरदार स्वागत किया।
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास करवा रही है। इसी कड़ी में बाढडा हल्का में रिकार्ड स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं,जिससे अब लोगों को न केवल नई सुविधाएं मिलने लगी हैं,बल्कि क्षेत्र की समस्याओं का भी समाधान हुआ है।

यह भी पढ़े

उन्होनें कहा कि गांव के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रहने दी जाएंगी। उन्होनें कहा की बाढड़ा हल्का का प्रत्येक गांव उनके लिए अपने घर के समान है। पेयजल किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों की बड़ी मांग को पूरा करवाते हुए उन्होनें गांव बलाली के जलघर पहुंच कर दशकों के लंबे अंतराल से बंद पड़ी पेयजल सप्लाई का मोटर का बटन दबाकर शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े

विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीण सभाओं के दौरान गांव वासियों द्वारा विकास के लिए रखी गई सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपनी तरफ से गांव झोझु खुर्द, बलाली और आदमपुर वासियों को पानी के टैंकर भी भेंट किए।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, शीला भ्याण, राजेश सांगवान, सज्जन बलाली, धर्मराज फौगाट, ऋषिपाल उमरवास, रमन दुधवा, चेयरमैन राजबीर फौगाट, संजीव चरखी, सोमबीर झोझु, अनिल झोझु, लीलाराम आदमपुर, बिंद्राज सरपंच, प्रियव्रत सांगवान, दिलबाग बागड़ी, मुकेश सरपंच, धर्मवीर , सुमित बीडीसी, आशीष बीडीसी, डॉ. बलजीत बीडीसी, अशोक सिहांग, रवि गोदारा इत्यादि उपस्थित थे।