हरियाणा के कोने-कोने से हजारों फरियादी पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में

दुराचार पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई से खफा गृह मंत्री अनिल विज, फोन कर सोनीपत पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
अम्बाला ,12 अगस्त- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादियों की समस्याओं को सुना ।

मिलीभगत को बर्दाश्त नहीं करेंगे

सुबह से शुरू हुआ जनता दरबार देर सांय तक जारी रहा । इस दौरान हजारों फरियादियों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखना। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वह किसी भी प्रकार की अपराधियों के साथ मिलीभगत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सोनीपत पुलिस कमिश्नर को फटकार 
जनता दरबार में महिला अपराधों के मामलों पर उन्होंने अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। सोनीपत के गोहाना से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने की शिकायत की जिसपर उन्होंने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई और इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। करनाल के असंध से पहुंची महिला ने बताया कि उसके भाई पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की और मामले की जांच कर रहे एएसआई ने उलटा उसे धमकाया। गृह मंत्री विज ने मामले में एसपी करनाल को फोन कर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए
महेंद्रगढ़ में बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी ने उसपर कई बदमाशों द्वारा हमला करने के आरोप  पर मंत्री विज ने एसपी महेंद्रगढ़ को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। फरीदाबाद से आई महिला ने पति व ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए, रोहतक में जमीनी विवाद के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई  नहीं करने पर, मुलाना से आई महिला ने उसके बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा उसके खिलाफ झूठी शिकायत देने के आरोप पर एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।

हरियाणा में जल्द लाई जाएगी मुख्यमंत्री आवास योजना, एक लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री आवास योजना लाई जाएगी,जिसके तहत एक लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा। राज्य के जिन शहरों में गरीब परिवारों के पास अपने मकान नहीं है उन्हें प्लाट या फ्लेट मुहैया करवाने के लिए सर्वे किया …देखें पूरी खबर …

अब 3 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना  का लाभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक मनोहर तोहफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने  इस तोहफे के तहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय -सीमा 1 लाख 80 हजार रुपए से बढाकर 3 लाख रुपए सालाना करने की घोषणा …देखें पूरी खबर …