महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने लड्डू बांटकर किया फैसले का स्वागत
By. नंद सिंगला
पंचकूला,3 अगस्त। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी केस में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाए जाने का स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने लड्डू बांटे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देशवासियों का अदालतों में विश्वास बढ़ा है।
लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की यह जीत मोदी सरकार पर भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है।उन्होंने कहा कि सत्य प्रताड़ित किया जा सकता है। लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता।
सरकार बुरी तरह से बौखला चुकी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को जोड़ने की मुहिम चला रहे हैं। भारत जोड़ो महिम को मिल रही सफलता से केंद्र की भाजपा सरकार बुरी तरह से बौखला चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब न केवल राहुल गांधी दोबारा लोकसभा में इस देश के मुद्दों को उठाएंगे बल्कि सडक़ से लेकर सदन तक केंद्र की असफल सरकार को घेरने का काम करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता भानू शर्मा, गुरदीप गुर्जर, विनोद, सुखदर्शन, देवेंद्र, शिंदो देवी, नीतू चौधरी, हेमा देवी, सुखविंदर कौर व कमलेश शर्मा आदि मौजूद थे।
महिलाओं पर दिए बयान पर महिला आयोग अध्यक्ष मांगे माफी :सुधा भारद्वाज
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया द्वारा महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान की हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है… देखें पूरी खबर …
छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.. देखें पूरी खबर …
पंचकूला मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगी MBBS की कक्षाएं, तैयारियां जोरों पर
हरियाणा विधान सभा सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक में पंचकूला में स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू करने के लिए सहमति बनी है। मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी … देखें पूरी खबर …
यह भी देखें