मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
सोनीपत, 17 जुलाई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा पुलिस महानिदेशकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में नशे को रोकने के लिए देश के राज्यों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने नशे पर पूर्ण रोकथाम लगाने के निर्देश दिए।
हेल्पलाईन नंबर 9050891508 शुरू
सोनीपत में वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि 500 पुलिस कर्मियों ने नूंह में नशे के व्यापारियों को काबू किया और नशे के बड़े नेटवर्क को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि बार्डर पर बसे गांवों में विशेष रूप से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा पीड़ितों की मदद करने के लिए अपने क्षेत्र में ड्रग पैडलिंग की गतिविधियों के बारे में जनता से जानकारी एकत्र करने के लिए टोल फ्री एंटी-ड्रग हेल्पलाईन नंबर 9050891508 भी शुरू किया गया है।
46 करोड़ रुपए की सम्पति अटैच
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत वर्ष के दौरान राज्य में 3824 FIR दर्ज कर 6000 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। इनमें 10 नाईजीरिया के सप्लायर भी शामिल है। इसके अलावा नशे के कारोबार से जुड़े 71 व्यक्तियों की 46 करोड़ रुपए की सम्पति अटैच की गई है। उन्होंने कहा कि 40 स्नीफर डॉग को ट्रेनिंग करवाई गई है। लीगल एडवाईजर की सहायता ली जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेट एक्शन प्लान बनाकर सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे में नशे से पीड़ितों के अभिभावकों को भी शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा दोषियों को पकड़ने के लिए सोफ्टवेयर तैयार किया गया है। राज्य में 52 नशामुक्ति केन्द्र चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
हरियाणा में विकाश कार्यों की लगेगी झड़ी,सरकार ने 620.88 करोड़ रुपये के ठेकों और खरीद को दी मंजूरी
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्रियों को दिए कुछ खास निर्देश
Uttarakhand : केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगा प्रतिबंध