कहा, उद्यान विभाग ने बिना जमीन के ही करोड़ों के पौधे कर दिए वितरित, अधिकारी मंत्री कठपुतली बनकर रह गए
By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार,28अक्टूबर। जिला महानगर कांग्रेस ने भाजपा की उत्तराखंड सरकार की नाक के नीचे हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की है।
सरकार गले तक भ्रष्टाचार में लिप्त
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावों में जीरो टोलरेंस का नारा देकर सत्ता में आई थी। लेकिन इन्हीं की सरकार में हो रहे घोटाले से साफ हैं कि भाजपा सरकार गले तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश से साफ है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है और आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। पार्षद राजीव भार्गव और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा राज्य की भाजपा सरकार घोटाले पर घोटाले कर रही है और मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार की पुष्टि हो रही
ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल और पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि उद्यान विभाग के साथ साथ हरिद्वार पंतद्वीप पार्किंग में भी भ्रष्टाचार की पुष्टि हो रही है, जिसकी सीबीआई जांच के निर्देश हाईकोर्ट ने दे दिये है। नगर अध्यक्ष अंकित चौहान व युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावे हवाई साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रानी खेत में उद्यान विभाग ने बिना जमीन के ही करोड़ों के पौधे वितरित कर दिए और अधिकारी मंत्री कठपुतली बनकर रह गए हैं। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड में जो वीआईपी संलिप्त थे उनका नाम सरकार आज तक उजागर नहीं कर पाई।
प्रदर्शन में मुख्य रूप ये रहे उपस्थित
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से चौधरी बलजीत सिंह,बी एस तेजियान, सत्यपाल शास्त्री, नितिन तेश्वर,करतार सिंह खारी,उदय पुण्डीर, तहसीन अंसारी, क्षेत्रपाल चौहान,शौकत अली,मनोज जाटव, उज्जवल वालिया,समर्थ अग्रवाल,दीपक कोरी,आशा कोरी, शशि झा, अंजू द्विवेदी, बीना कपूर, अशोक गुप्ता, कैलाश प्रधान, जितेन्द्र सिंह, राकेश गुप्ता, अवधेश कुमार,अथर अंसारी,आशू श्रीवास्तव, जाशिद अंसारी, तसलीम कुरैशी, पुनीत कुमार, पार्षद रियाज अंसारी,नरेश शर्मा, सूरजभान शर्मा,रिषभ अरोड़ा,मनीष गुप्ता, अतुल गोसाईं,भुवनेश पाठक, प्रदीप त्यागी,नेहा लोहानी,पूनम ,शुभम जोशी आदि उपस्थित रहे।