ग्राम सचिवालय के निर्माण के लिए 4.40 करोड़ हुए जारी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
बाढड़ा : प्रदेश के विकास एवं पंचायत विभाग ने बाढड़ा हल्के के छह गाँवों में ग्राम सचिवालय निर्माण के लिए चार करोड़ 39 लाख 60 हजार रुपए की राशि जारी की है। यह जानकारी देते हुए बाढ़डा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा की गांव स्तर पर आधुनिक प्रशासनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की सरकार गठबंधन सरकार ने बाढड़ा हल्का वासियों को बड़ी सौग़ात दी हैं। विधायक नैना चौटाला ने बताया की प्रदेश सरकार ने हल्के के गांव बलाली, जीतपुरा-भारीवास, कारी रूपा, कारी धारणी, कारी आदू और गोविंदपुरा में ग्राम सचिवालयों का निर्माण को मंजूरी प्रदान की हैं। उन्होंने बताया की प्रत्येक ग्राम सचिवालय के निर्माण के लिए 73 लाख 30 हजार रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया की ग्राम सचिवालय के निर्माण हो जाने गांव वासियों को एक ही छत के निचे सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा तैयार प्रपोजल के अनुसार ग्राम सचिवालय भवन में सरपंच कार्यालय और ग्राम सचिव के कार्यालय के साथ-साथ मिटिंग हाल का भी निर्माण करवाया जाएंगा। विधायक नैना चौटाला ने बताया की प्रदेश सरकार ने प्रत्येक गांव में डिजिटल लाईब्रेरी स्थापित करवाने की घोषणा की हुई हैं। उन्होंने कहा की अब बनने वाले ग्राम सचिवालय भवन में डिजीटल लाईब्रेरी के भवन का भी निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया की आनलाइन आवेदन करने के लिए सीएससी सेंटर का भवन भी ग्राम सचिवालय में ही बनाया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोंगो को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।