केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी अध्यादेश को चुनौती
अरुण निशाना
नई दिल्ली ,30 जून । केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए गए अध्यादेश का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मुद्दे का वैसे तो चौतरफा विरोध हो रहा है। लेकिन इस बीच दिल्ली केCM अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
5 जुलाई को Delhi की विधानसभाओं में
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी अब दिल्ली में इस अध्यादेश की प्रतियां जलाने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए पार्टी दे खासतौर पर एक प्लान तैयार किया है। 3 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी (AAP)कार्यालय में अध्यादेश की कॉपी जलाएंगे । इसके बाद 5 जुलाई को Delhi की सभी विधानसभाओं में अध्यादेश की प्रतियां जलाने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 13 जुलाई तक जोन स्तर पर अध्यादेश की कॉपियां जलाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
आम आदमी पार्टी को एक मौका दें,हरियाणा की दिशा और दशा दोनों को बेहतरीन बना देंगे : आप
जबरदस्त टक्कर देने के मूड में
आपको बताते चलें कि इस अध्यादेश के खिलाफ अब अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार को जबरदस्त टक्कर देने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। अब केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के इस अध्यादेश को चुनौती दी है। इसके साथ ही पार्टी ने ग्राउंड स्तर पर जन समर्थन जुटाने के लिए भी एक बड़ा प्लान तैयार किया है। ताकि इस अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली वासियों को भी पूरी तरह साथ में लिया जा सके।
यह भी पढ़ें
दिल्लीवासियों की मुफ्त सुविधाएं बंद करने पर तुली है भाजपा की केंद्र सरकार : रंजीत उप्पल
यह भी देखें