श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपये

9वीं कक्षा से लेकर मेडिकल की डिग्री तक के लिए 10 हजार रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक मिलेगी छात्रवृति

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
पलवल, 17 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश व देशवासियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने आज पलवल जिला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के कल्याणार्थ अनेक घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करने की घोषणा की। वर्तमान मेंछात्रवृत्ति की राशि जो 5 हजार रुपये से शुरू होकर 16 हजार रुपये तक दी जाती थी। वह अब 10 हजार रुपये से शुरू होकर 21 हजार रुपये तक दी जायेगी।

महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की स्नातक स्तर में शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान करने के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। श्रमिकों को साइकिल खरीदने हेतु 3 हजार रुपये की राशि बढ़ाकर 5 हजार रुपये करने, महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन खरीदने हेतु 3500 रुपये की राशि बढ़ाकर 4500 रुपये करने की भी घोषणा की।

श्रमिक नग‌रों में बनेंगे 2000 फ्लैट
उन्होंने बताया कि फतेहाबाद तथा जिला गुरुग्राम में ईएसआई डिस्पेंसरी स्थापित की जाएगी तथा हरियाणा राज्य की सभी ईएसआई डिस्पैंसरियों में ईसीजी सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि श्रमिकों की सुविधा हेतु पहले चरण में फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व यमुनानगर में प्रत्येक जिले में 500-500 फ्लैट उपलब्ध करवाये जायेंगे। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की ओर से गुरू शिष्य कौशल सम्मान योजना शुरू की जा रही है। योजना के तहत 75 हजार युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए ट्रेड गुरुओं के साथ प्रशिक्षु के रूप में जोड़ा जाएगा। यह योजना श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।