अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनहरे भविष्य के लिए गैर परंपरागत खेलों में भी हाथ आजमाए युवा – डिप्टी सीएम

विश्वविद्यालय में अलग से विशेष खेल पर आधारित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के दिए निर्देश

नवराज टाइम्स

कैथल,5 जून। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित किया । इस कार्यक्रम के अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कैथल शहर के दौरे पर भी रहे। दोपहर बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कैथल पहुंचे और शहरवासियों से रूबरू हुए और शहरवासियों की समस्याएं भी सुनी।

यह भी पढ़ें

अच्छे रोजगार के अवसर

उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं को अच्छी खेल प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए गैर परंपरागत खेलों को अपनाने की जरूरत है। गैर परंपरागत खेलों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली ओलंपिक प्रतियोगिताओं में सुनहरा भविष्य है। शुरुआत में कोच व खिलाड़ी के लिए गैर परम्परागत नए खेलों के प्रशिक्षण में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। लेकिन सही समय पर सही अभ्यास की बदौलत हर हाल में किसी भी खेल में खिलाड़ी विजय प्राप्त कर सकता है। नई खेल प्रतियोगिताओं एवं तकनीकों को अपनाकर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छे रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकता है। 

यह भी पढ़ें

खिलाड़ी प्रदेश व देश का गौरव 

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय, कॉमनवेल्थ, एशियन और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के 40 प्रतिशत से ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हरियाणा के है। खेल के क्षेत्र में हरियाणा का मुकाबला करने वाला देश में कोई और राज्य नहीं है। इसकी वजह यहां की खेल नीति है। उन्होंने कार्यक्रम में 255 विजेता खिलाड़ियों को 48 लाख 49 हजार 400 रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी विजेता खिलाड़ी जिला के साथ-साथ पूरे प्रदेश व देश का गौरव है।