विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों को फोन कर समस्या का करवाया समाधान
नन्द सिंगला
रायपुररानी, 11 मई। जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा आज मोरनी एवं रायपुर रानी के दर्जनों सरपंचों को साथ लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मिले और अपने क्षेत्र की विभिन्न मांगो को लेकर मांग पत्र सौंपा।
पार्षद बहादुर राणा ने बताया की सरपंचों की अधिकतर समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों को फोन करके तुरन्त समाधान कराया। जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा और मोरनी के दर्जनों सरपंचों की मुख्य मांग पर मोरनी क्षेत्र की दो नई सड़कों एवं हथियां मोड़ से कोल्हन होते हुए हिमाचल बॉर्डर तक नई सड़क बनाने के आदेश जारी किए। इन दोनों सड़कों का अब आगामी दिनों में जल्दी कार्य शुरु होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया की रायपुररानी की टूटी हुई सड़कों बारे भी विधानसभा अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी एक्सन को तुरन्त आदेश किए जिनमें बागवाली से हंगोली और ककराली से गोलपुरा सड़क की रिपेयर जून माह में होने की उम्मीद है। बहादुर राणा एवं सरपंचों ने बताया की कालका हलके के दोनों ब्लाक रायपुररानी और मोरनी की कई मांगों को विधानसभा अध्यक्ष ने तुरन्त सुनवाई करते हुए मौके पर समाधान किया और कई गांवों में पीने के पानी की किल्लत होने पर पानी की समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि संदीप राणा , महावीर सिंह सरपंच पारवाला, विनोद सरपंच त्रिलोकपुर,राजेंद्र सरपंच सिंहवाला, मनोज सरपंच जाबल धारला, अनिल कुमार सरपंच जिया भोज राजपुरा, विनोद सरपंच तुरो, प्रवीण सरपंच ठंडोग, पलविंद्र सरपंच राजी टिकरी, प्रीतम सरपंच उत्तरों, दीनदयाल टूहन, परम जीत सरपंच भोज पलासरा, ज्वाला सिंह सरपंच प्रतिनिधि भूड़ी, जयपाल सरपंच कोठी सहित दर्जनों सरपंच एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहें।