कालका में श्री श्याम और बालाजी के वार्षिक उत्सव में हजारों भगतो ने टेका माथा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका /पिंजोर,16 अप्रैल 7 शनिवार रात्रि कालका की सब्जी मंडी में श्री श्याम बालाजी वार्षिक उत्सव और पिंजौर की अब्दुल्लापुर कॉलोनी में सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया .
कालका की सब्जी मंडी ग्राउंड में मां कालका सेवा समिति द्वारा श्री खाटू श्याम एवम बाला जी का वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजको द्वारा बाबा का भव्य दरबार भटिंडा से मंगवाया गया। उत्सव “श्याम की गाड़ी कालका को चली ” छप्पन भोग, श्याम रसोई भंडारा, अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा द्वारा श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में पंडित अरविंद सिंह खाटूश्याम, पंडित अमित पुजारी सालासर विशेष रूप से उपस्थित रहे . इस मौके पर नंदकिशोर नंदू शर्मा अहमदाबाद वालो ने अपने भजनों श्याम तेरे भगतो को तेरा ही सहारा है, अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिए, कीर्तन की है रात आदि भजन गा कर समा बांध दिया। इसी के साथ बबली शर्मा भटिंडा, परविंदर पलक फतेहाबाद ने अपने भजनों से भगतो को झुमने पर मजबूर कर दिया।
कालका की सब्जी मंडी में बीती रात हुए भव्य धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जहां बाजार में देर रात तक लोगों की भारी चहल-पहल रही , वहीं दूसरी ओर लाइटों से पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया था. आयोजकों द्वारा सुंदर पंडाल सजाया गया था, जिसमें लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया था. पंडाल के ऊपर रंगीन छोटी-छोटी लाइटों की छत बनाई गई थी ,जो कि एक आकर्षण का केंद्र रही . इस दौरान भंडारे भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया .