07 दिसंबर 2024 का राशिफल

मेष राशि: आज आपका दिन लकी रहेगा। कुछ मामलों में मेहनत ज्यादा रहेगी और नतीजा कम लाभ वाला मिलेगा, लेकिन आपको धैर्य बनाये रखने की जरुरत है। ऑफिस में कोई नया काम सामने आ सकता है। उस काम को बहुत अच्छी तरह करने का प्रयास करेंगे।

वृष राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा होने वाला है। आज आपके धार्मिक गतिविधि में भी शामिल होने के योग बन रहे हैं । आज दूसरों के साथ बातचीत या सलाह करने से फायदा हो सकता है ।

मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है । जो भी नया करना है, आज पूरा करने का निश्चय करेंगे। आज आप घर की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे और कामकाज निपटाने में आप बहुत हद तक सफल भी रहेंगे।

कर्क राशि: आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे, पारिवारिक प्रेम बढ़ेगा। आज शांत मन से किसी काम को करेंगें तो जल्द ही पूरा हो जाएगा । कोई पारिवारिक निर्णय लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्ग की राय जरूर लें ।

सिंह राशि: आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। आज शांतिसे कामकाज निपटाने की कोशिश करेंगे। पुरानी देनदारी आज समाप्त होगी, जिससे आप खुद को रिलैक्स फील करेंगे। आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझने में बहुत हद तक आपको सफलता मिलेगी ।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिये शानदार रहने वाला है। आप अपने दिन की शुरुआत किसी जरूरतमंद की मदद करके करेंगे। आज आपके घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान होने से घर में भक्ति भावना का माहौल बना रहेगा।

तुला राशि: आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों का रास्ता आज ढूंढ लेंगे। आप अपनी ऊर्जा को अच्छे कामों में लगायेंगे। आप किसी सामाजिक काम में हाथ बंटा सकते हैं।

वृश्चिक राशि: आज आपका दिन आपके लिए खुशियों की नई सौगात लाया है। जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त होगा। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।

धनु राशि:आज आपका दिन अच्छा रहने वाला हैं। जरूरत से ज्यादा सोच- विचार करने से आपको बचना चाहिए। आज आपका सोशल नेटवर्क मजबूत बनेगा। व्यापार में आपकी मुलाकात तजुर्बेदार लोगों से होगी, उनसे व्यापार से जुडी जानकारी मिलेगी।

मकर राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज आपको अचानक वापस मिल सकता है, आपका उत्साह भी बढ़ेगा।

कुंभ राशि: आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आप माता- पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जायेंगे। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। किसी काम में की गई मेहनत जरूर सफल होगी।

मीन राशि: आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है, आज आप जो भी काम शुरु करेंगे उसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी । जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है । लंबे समय से प्रमोशन में आ रही रुकावट आज दूर होगी ।