देखें क्या कहते हैं आज आपके सितारे
मेष राशि– आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। जीवनसाथी से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, आज नन्हे मेहमान का अगमन भी आपके जीवन में हो सकता है। घर में खुशी का माहौल बनेगा, आप परिवार वालो के साथ धार्मिक कार्यों में मन लगायेंगें ।
वृष राशि– आज का दिन अच्छा रहने वाला है । लम्बे समय से रूके हुए काम आज पूरें हो जायेंगे। जो छात्र कम्प्यूटर क्षेत्र से जुड़े हैं ,आज उन्हें ऑनलाईन कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा। बेहतर होगा अपनी सफलता की राह में दूसरों को बीच में न आने दें।
मिथुन राशि– आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है । कार्यक्षेत्र में रूका हुआ सभी काम बहुत ही अच्छी तरह और आसानी से पूरा हो जायेगा । घर में बडो से बातचीत करने से सहयोग प्राप्त होगा साथ ही चल रही परेशानियां भी आज खत्म हो जाएंगी। विरोधी पक्ष आज आपके सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जायेंगे ।
कर्क राशि– आज का दिन बहुत ही बढिय़ा रहने वाला है । इस राशि के जो लोग वकील हैं आज उनका सामाज में नाम होगा। आज किसी दोस्त के जरिए आपको धनलाभ हो सकता है। अगर आप परिवार के साथ समय बितायेंगे बच्चे आपसे खुश रहेंगें ।
सिंह राशि– आज का दिन शानदार रहने वाला है । परिवारवालों के साथ समय अधिक बीतेगा । आज जैसे-जैसे समय बीतता जायेगा, वैसे ही सभी काम असानी से पूरा हो जायेगा । आज आपकी आर्थिक लाभ की सम्भावना बन रही है। इस राशि के छात्रों के मन में आज कई तरह के विचार आयेंगे, पढ़ाई से मन डिस्ट्रैक्ट हो सकता है ।
कन्या राशि– आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अगर आप कार्यक्षेत्र में प्रमोशन या सम्मान के बहुत नजदीक हैं तो, आज आपको अपनी मेहनत में थोड़ा इजाफा करने की जरुरत है ।आज की गई मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा ।
तुला राशि– आज का दिन बहुत ही बढिय़ा रहने वाला है । आज आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आपका प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहेगा। अगर आप अपने रहन-सहन में बदलाव करने की सोचेंगें जिससें आपको फायदा होगा।
वृश्चिक राशि– आज का दिन उत्तम रहने वाला है । आज अपने लिए कुछ ख़ास करने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है । आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी आज मिल सकती है , जिसे आप बखूबी निभाएंगे । इस राशि के कलाकारों के लिए आज का दिन विशेष रूप से अच्छा है, समाझ में आपका नाम होगा 7
धनु राशि– आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपको जिस अवसर की पिछले कई दिनों से तलाश थी वो आज किसी करीबी की मदद से आपको मिल जायेगी । बिजनेस से संबंधित किसी काम में आप अपने पिता की मदद लेंगे । किसी प्रोजेक्ट मे शामिल होने से पहले उससें अच्छी तरह समझ लें ।
मकर राशि– आज का दिन उत्तम रहने वाला है । आज आप योजना बनाने और उसे लागू करने के मूड में रहेंगे । आज आप नौकरी से जुड़े किसी भी काम में कोई बड़ा फैसला लेना चाहते हैं तो ले लें । समय अनुकूल है,साथ ही किसी कन्फ्यूजन के खत्म होने की भी संभावना बन रही है।
कुंभ राशि– आज का दिन ठिक ठाक रहने वाला है। आज उन परिस्थितियों में पडऩे से बचें जिनमें आप असुविधा महसूस करते हैं। अपनी सोच सकारात्मक बनाए रखें और फीजूल की बातो में ना पड़ें । अगर आप किसी नये काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आज पूरा दिन व्यस्त रहने वाले हैं ।
मीन राशि– आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है । आपको मिलने वाले ज्यादातर समाचार फेवर में रहेगा । ऑफिस के सहकर्मी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। फीजूल की बातों से बचने की कोशिश करें, आवश्वयकता पडऩे पर ही बोलें ।